मेडिकल कॉलेज में डेढ़ माह की बच्ची ब्लोअर हीटर की आंच से झुलसी, मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप…

0
45

सागर: मध्यप्रदेश के सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बच्ची का निमोनिया का इलाज कराना एक परिवार को भारी पड़ गया है। यहाँ भर्ती डेढ़ माह की मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के पास ब्लोअर हीटर चालू था, जिसकी आंच से उसका पैर झुलस गया और तड़प कर उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

बच्ची की मौत के बाद वे शव लेकर इंसाफ की मांग करते रहे। रोते-बिलखते इस परिवार ने डॉक्टरों की लापरवाही पर विरोध जताया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझाइश देकर शांत किया। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतका बच्ची के पिता अरुण अहिरवार ने बताया कि उन्होंने बीते 19 मार्च को अपनी डेढ़ माह की बेटी को निमोनिया की शिकायत पर बीएमसी में भर्ती कराया था। उनके मुताबिक SNCU वार्ड में रविवार सुबह तक सब कुछ सामान्य था। लेकिन परिजनों के अनुसार दूसरे दिन वार्ड में मौजूद स्टाफ ने बच्ची के पास ब्लोअर लगा दिया था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई थी। उनके मुताबिक हीटर की गर्मी से बच्ची का पैर झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल, प्रशासन द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए है।