नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में डेढ़ लाख की लूट , इलाज कराने आए चार मरीजों ने दिया वारदात को अंजाम | 

0
6

रायपुर / राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में लूट की वारदात सामने आई है। यहां इलाज कराने आए 4 मरीजों ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है | चाकू की नोक पर आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। चार मरीजों ने सुपरवाइजर से मारपीट कर उससे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए है | आमानाका थाना इलाके में घटित ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

शातिर बदमाशों ने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला को चाकू अड़ाकर पहले उससे चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर वहां से भाग निकले | नशा मुक्ति केंद्र की अध्यक्ष ममता शर्मा ने थाने में शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया है | फिलाहल आरोपियों की तलाश जारी है |