एक बार कर्ज माफी का वादा किया था बार बार कर्ज माफी का नहीं – कवासी लखमा 

0
10

रायपुर | आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के बयान से एक बार फिर से राजनीतिक गलियारा गरमा गया है | कवासी लखमा ने कहा है कि एक बार किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, अब आने वाले वर्षो में सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी | मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कर्जमाफी के बाद किसानों ने और अधिक मात्रा में बैंकों से कर्ज लिया है | भूपेश सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपये में लेने का ऐलान किया था और जब तक यह सरकार है किसानों का धान इस कीमत पर खरीदेंगे | कर्जमाफी की जिस घोषणा की बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी | उसी घोषणा पर दिए गए बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है | गौरतलब है आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होना है | ऐसे में विपक्षी दलों के लोग इस बयान को राजनीतिक मुद्दा भी बना सकते हैं |     

उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवासी लकमा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी हो चुकी है । हमने एक बार कर्ज माफी का वादा किया था बार बार कर्ज माफी नहीं होगी । बीजेपी की पद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा दिल में गोडसे और मुंह में गांधी नहीं चलेगा । मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से बीजेपी को गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाने की चुनौती दी । बता दें कि मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने गृहग्राम में बलि प्रथा फिर से प्रारंभ करने की बात कही थी | इस बयान को लेकर भी सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है | यह मामला शांत होता उससे पहले ही फिर से बड़ा बयान सामने आ गया |