रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर से ठंड लौटने लगी है। निम्न स्तर पर आ रही उत्तरी हवाओं के चलते अब न्यूनतम तापमान गिरने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड थोड़ी बढ़ी है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि निम्न स्तर से आ रही उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अब न्यूनतम तापमान भी गिर रहा।
पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज
पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम का रुख अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा।