फिर बदला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का रोस्टर, जानिए किस बेंच में होगी किन प्रकरणों की सुनवाई

0
6

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक बार फिर रोस्टर बदल दिया है। जारी अधिसूचना में सात मार्च से नए रोस्टर को प्रभावशील किया गया है। बता दें की पखवाड़े भर के भीतर यह दूसरी बार रोस्‍टर में बदलाव किया गया है।  नए रोस्टर के मुताबिक तीन डिवीजन व 13 सिंगल बेंच में मामलों की सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस एके गोस्वामी व जस्टिस गौतम चोरडिया की पहली डिवीजन बेंच होगी। इसमे रिट याचिका, रिट अपील, जनहित याचिका, बंदी प्रत्यक्षीकरण व सभी प्रकार के टैक्स मेटर की सुनवाई की जाएगी।

वहीँ दूसरी डिवीजन बेंच जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक तिवारी की होगी। इस डिवीजन बेंच में कंपनी अपील से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी और तीसरी डीबी जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस रजनी दुबे की होगी। इसमें डिवीजन बेंच में सुनवाई के लगने वाली सभी आपराधिक प्रकरणों को रखा जाएगा। जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच में क्रिमिनल रिट याचिका की सुनवाई होगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल की सिंगल बेंच में चीफ जस्टिस के निर्देश पर ट्रांसफर किए गए सभी पुराने मामलों की सुनवाई होगी। जस्टिस पी सेम कोशी 2016 के रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।

जस्टिस संजय अग्रवाल 2006 के क्रिमिनल अपील से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस आरसीएस सामंत रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल सभी मिसलेनियस अपील, ट्रांसफर पिटीशन की सुनवाई करेंगे। जस्टिस पीपी साहू रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस गौतम चोरडिया 2013 के क्रिमिनल रिवीजन से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस रजनी दुबे 2005 के बाद की क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेंगी। जस्टिस एनके व्यास प्रथम व द्वितीय अपील की सुनवाई करेंगे। जस्टिस एनके चंद्रवंशी सभी जमानत याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस दीपक तिवारी सीआरपीसी की धारा 438 के तहत दायर जमानत मामलों की सुनवाई करेंगे।

चीफ जस्टिस की स्पेशल सिंगल बेंच

डिवीजन बेंच में सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस की स्पेशल सिंगल बेंच भी लगेंगे। इसमे आर्बिट्रेशन एक्ट के तहत दायर प्रकरणो की सुनवाई करेंगे। स्पेशल सिंगल बेंच दोपहर 2.15 बजे से लगेगी।