एक बार फिर कोरोना ने दिखाया अपना प्रकोप,  मंत्रालय के 15 कर्मचारी आये पॉजिटिव, 832 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने , अलर्ट मोड पर प्रशासन

0
10

भोपाल / मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रभाव काफी तेज हो गया है| कोरोना ने जिस तेजी के साथ रिटर्न किया है, उसने साल भर पहले के उस मंजर को याद दिलाना शुरू कर दिया है। मंत्रालय में 15 कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। जिस बात को लेकर आशंका जाहिर की जा रही थी, बार-बार बचाव की अपील की जा रही थी, लेकिन लापरवाही से बाज नहीं आने का दुष्परिणाम सामने आने लगा है। 

संसदीय कार्य विभाग में 4 कर्मचारी, स्कूल शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी और वित्त विभाग के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता मध्यप्रदेश में रोजाना कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आने लगे हैं। प्रदेश में बुधवार को 832 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो साल 2021 में ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।