एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने , 70 कांग्रेसीयों को भाजपा में प्रवेश कराने का दावा हूआ खोखला, जिले के हमीरगढ़ जैमेर पंचायत के पूर्व सरपंच सहित 70 ग्रामीण कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रवेश का किया गया था दावा,मंत्री कवासी लखमा से लखमू राम नाग के साथ मिला प्रतिनिधि मंडल,कहा हम कांग्रेसी है कांग्रेस रहेंगे

0
22

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – मंत्री कवासी लखमा के गढ़ में सेंधमारी करने अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार कौशिश की जा रही है । किंतु सफलता शून्य साबित हो रही है । ऐसा ही एक राजनितिक जोड़ तोड़ देने को मिल रहा है । यहाँ एक बार फिर भाजपा कांग्रेस आमने सामने हैं । 70 कांग्रेसीयों को भाजपा में प्रवेश कराने का दावा बितें दिनों सुकमा भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मड़काम के द्वारा किया गया था,जो कि खोखला होते दिखा रहा है । सुकमा जिला के ब्लाॅक छिंदगढ़ ग्राम पंचायत हमीरगढ़ जैमेर के पूर्व सरपंच सहित 70 ग्रामीण कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रवेश किये जाने का दावा किया गया था । लेकिन ठीक उल्ट उक्त हमीरगढ़ व जैमेर पंचायत के पूर्व जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर पहूंच मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की है ।

इस दौरान इन जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के है कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे कहते हूए । मंत्री कवासी लखमा से सौजन्य मुलाकात की । पूर्व सरपंच लखमू राम नाग, पोडियामी हड़मा,बलराम ठाकुर सोनाराम नाग ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि, हमारे गाँव में हमारी कुछ सामाजिक बैठक चल रही थी। जिसके बाद भाजपा के नेता वहाँ आये और हमें भाजपा प्रवेश करने की बात कहते, गले में पट्टा, डाल दिया। और उस को सोसल मीडिया व पेपरों में दे दिया । जिससे हमें अच्छा नहीं लगा और हम फिर मंत्री के समुख पहूंच हम लोग कांग्रेस पार्टी के है और कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे कहते सौजन्य मुलाकात की है ।

पूर्व में भी लगे थे भाजपा पर आरोप

ऐसा ही एक वाकिया कुछ दिनों पहले दोरनापाल नगर पंचायत में 16 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश लिए जाने की खबरें सुर्खियों में रही। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लेकर आमने सामने थी । जिसमें से चार कांग्रेस कार्यकर्ता होने का दावा भाजपा द्वारा किया गया था । और बाकी के कार्यकर्ताओं को लेकर उनकी राजनीतिक शुरुआत कही गई थी ।