एक बार फिर बाराती -घराती समेत 32 लोग क्वारंटीन, दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा, टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार, मध्यप्रदेश में 52 में से 50 जिलों में फैला कोरोना

0
12

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / आमतौर पर लॉक डाउन और तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र लोग शादी ब्याह में शामिल होने से बच रहे है | लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है | ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी का है | भोपाल में शादी के दो दिन बाद दूल्हे समेत 32 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है | दरअसल दुल्हन कोरोना पॉजिटिव थी | लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी | उसकी तबियत ख़राब होने पर जब अस्पताल ले जाया गया तो, कोरोना के लक्षण पाए गए | रिपोर्ट पॉजिटिव आई | इसके बाद बाराती और घराती समेत 32 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया | यही नहीं इन सभी के संपर्क में आये अन्य लोगों को भी अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है | 

युवती की सोमवार को शादी हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि बेटी को सात दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार को परिजनों ने बेटी को फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में बुधवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हो गई। संक्रमितों में 15 दिन का एक बच्चा भी शामिल है | 

उधर इंदौर में दस दिनों में 62 नए इलाकों में कोरोना फ़ैल गया है | इंदौर में भले ही 40 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हों, लेकिन कई नए क्षेत्र हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं। दस दिनों में करीब 62 नए क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं। लॉकडाउन के दो महीने बाद भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। 100 क्षेत्र तो ऐसे हैं, जो सिर्फ 1-1 मामले की वजह से कंटेनमेंट जोन में हैं। 145 क्षेत्र ऐसे हैं जहां पिछले तीन हफ्ते से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या न घटी है और न ही बढ़ी है। बुधवार को भी इंदौर में 59 नए मरीज मिले जबकि दो लोगों की मौत हो गई।  

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 5735 हो गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 2733 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अभी तक 267 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 52 में से 50 जिलों में कोरोना का संक्रमण फ़ैल चूका है | ज्यादातर इलाकों में प्रवासी मजदूरों ने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी  है |