वेलेंटाइन डे के दिन एक तरफ़ा प्यार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक ने इंजीनियर युवती की जान लेने की रची साजिश,  हाथ में पेट्रोल – माचिस और कुल्हाड़ी से जानलेवा वार, इससे पहले की हमला होता , फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस, थाने में हंगामा, इंदौर की घटना 

0
10

इंदौर वेब डेस्क / वेलेंटाइन डे के दिन इंदौर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने साथ पढाई करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के खून खराबे की जबरदस्त साजिश रची थी | दरअसल एकतरफा प्यार में यह युवक इस युवती की जान लेने पर आमदा था | दरअसल इंजीनियर युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था | लिहाजा इस सिरफिरे आशिक के सिर पर खून सवार हो गया था | उसने एक कंपनी से ऑनलाइन लोहे की धारदार कुल्हाड़ी बुलवाई | यही नहीं हाथो में पेट्रोल की बॉटल और माचिस भी थामी , ताकि मौत के बाद उस युवती के शव को आग के हवाले किया जा सके | दरअसल प्यार भरे दिन यह शख्स हिंसा का पैगाम देना चाहता था | लिहाजा शादी से इंकार करने वाली इस युवती को मौत के घाट उतारने के लिए उसने वेलेंटाइन डे का दिन चुना था | इससे पहले की वो अपने इरादा पर कामयाब हो पाता , अचानक फरिश्ता बनकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे धर दबोचा | घटना इंदौर की है |  

इंदौर के विजय नगर इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले की कोशिश की | यह युवक अपने हाथ में पेट्रोल-माचिस लेकर भी पहुंचा था, लेकिन जानकारी मिलते ही पुलिस ने फौरन घटनास्थल का रुख कर उसे गिरफ्तार कर लिया | युवती को मौत के घाट उतारने के अपने इरादे पर पानी फिरते देख इस आरोपी ने थाने में जमकर हंगामा किया | 

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीत नामक शख्स ने विजय नगर के गुरुदेव कॉम्प्लेक्स के पास एक अन्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया | पीड़ित युवती इस शख्स के इरादों को फौरन भांप गई और उसने चीख पुकार कर खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की | उसने मजबूत इरादों के साथ इस हमलावर शख्स का मुकाबला किया | उससे दो-दो हाथ भी किये | जब जीत नामक हमलावर युवक अपने मकसद में असफल हुआ तो उसने हाथ में रखी पेट्रोल की बोतल उस लड़की पर उड़ेलने का प्रयास किया | लड़की की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने फौरन उसकी ओर रुख करकर हमलावर पर अपनी पकड़ बनाई | घटना की सूचना पुलिस को दी गई | फिर मुस्तैद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर इस युवक को हिरासत में लिया | 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह कॉलेज टाइम से ही इस युवती से प्यार करता है, लेकिन वह युवती शादी करने से इंकार कर रही है | इसलिए उसने उसे कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारने की ठानी है | उसके मुताबिक उसने ऑनलाइन कुल्हाड़ी खरीदा था | 
उधर पीड़ित युवती के मुताबिक हमलावर शख्स और वो , दोनों पूर्व में एक ही कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनिरिंग की पढ़ाई करते थे | उसके मुताबिक यह युवक पढ़ाई के दौरान से ही उससे एकतरफा प्यार करता था | लेकिन उसने उसे कभी पसंद नहीं किया | उसके मुताबिक कई बार इस युवक ने उसे शादी का प्रस्ताव भी भेजा , लेकिन उसने इंकार किया | 

बताया जाता है कि यह सिरफिरा आशिक वेलेंटाइन डे के दिन अपने आखिरी प्रयास में इस युवती का काम तमाम करना चाहता था | इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने अचानक युवती के दफ्तर की ओर रुख किया | इस युवती को ऑफिस आते देख उसने उसका रास्ता रोका और पेट्रोल डालकर जान से मारने की धमकी देने लगा | पुलिस हिरासत में इस युवक ने थाने में अपना आपा खो दिया | हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद उसके तेवर नरम पड़े | जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी के पास से कुल्हाड़ी और पेट्रोल-माचिस जब्त की है | पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था |