Bihar News: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन को बाइक पर उठा ले गए दो युवक, दिनदहाड़े हुई घटना का वीडियो देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

0
21

अररिया: Bihar News: इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, गांव, गली-मोहल्ले, शहर-नगर सभी जगहों पर शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। शादियों का सीजन हो और शादी समारोह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हो ये कैसे हो सकता है। जी हां सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। इसी कड़ी में बिहार के अररिया जिले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया था और इससे उसके घर वाले नाराज थे। घर वाले अचानक लड़की की ससुराल पहुंचते हैं और लड़की को बाइक पर टांग ले जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़की को दो युवक बाइक पर टांग कर ले जा रहे हैं। लड़की बीच में है और चिल्ला रही है। इसके अलावा गांव के लोग भी वहां खड़े है और घटनाक्रम को देख रहे हैं।

पीड़ित लड़की के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और पुलिस कर्मी नंदकिशोर नंदन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। बता दें कि इसके पहले भी लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता के साथ मारपीट की थी। लड़की के घर वालों ने लड़के के पिता को इतना मारा कि उनका एक हाथ तोड़ दिया था। पहले भी इस मामले में लड़के के पिता ने लड़की के घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।