‘कंडोम भी चाहिए?’ सेनेटरी पैड के सवाल पर बिहार के IAS अफसर का अजीबो-गरीब जवाब से सरकार सकते में

0
11

पटना: राजधानी पटना में बच्चियों से जुडी समस्याओं को लेकर आयोजित एक अवेयरनेस वर्कशॉप में सीनियर महिला आईएएस के जवाब से सरकार पसोपेश में है | इस सरकारी कार्यक्रम में की बच्चियों को भी शामिल किया गया था। वर्कशॉप में एक लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि मांग का कोई अंत है क्या ? वे आगे कहती हैं कि 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं?

आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा। उनके जवाब से हर कोई हैरान था | बता दें कि मंगलवार को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था।

इस वर्कशॉप का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से किया था। आईएएस अफसर का यह बयान राजनैतिक रंग ले रहा है