विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री विडियो काॅन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सुकमा के सभाकक्ष से कलेक्टर चंदन कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कार्यक्रम में शामिल होकर वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मान

0
13

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी । और आदिवासी इलाकों के विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के सबसे निकट है । और वे आदर्श और सरल जीवन का प्रतीक हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए आदिवासी समाज और उसकी जल जंगल जमीन को प्राथमिकता देते हुए उसका विकास करना आवश्यक है। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ । विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलो को जोड़ा गया था। वहीं राज्य के सभी मंत्रीगणों तथा सुकमा जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी इस गरिमा मय कार्यक्रम में मौजूद थे । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन करने हूए कार्यक्रम को संपन्न कराया । वहीं इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने वन ग्राम वासियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने तेंदूपत्ता संग्राहकों को समर्थन मूल्य में वृद्धि दिलाने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाने एवं आदिम जाति के लोगों को जल जंगल और जमीन का हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर सुकमा जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी एवं कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा ग्राम किन्दरवाड़ा और पुजारीपाल के हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसके साथ ही राजामुंडा, तोंगपाल, पुजारीपाल, किन्दरवाड़ा, कोसाबंदर और मुलागुड़ा के हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार प्रमाण पत्र दिया गया। ग्राम गोरगुण्डा के पोड़ियाम लिंगा, पदाम हुर्रा, मड़काम जोगा और कुहराम पाण्डू को व्यक्तिगत वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिले में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी छात्र छात्राओं को 5100 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के तीन छात्रों को राज्य स्तरीय खेल में प्रथम स्थान लाने पर कलेक्टर द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसके साथ ही छात्र मड़कम रोहित को कक्षा आठवीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल करने पर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, आदिमजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश कुमार सुखदेवे सहित सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं, वन अधिकार हितग्राही एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे