वेलंटाइन डे के मौके पर प्रेमी इंस्पेक्टर जेल दाखिल , प्रेमिका ने दर्ज कराई दुष्कर्म और बंदी बनाने की शिकायत , भारी पड़ी पत्नी , “हम तुम एक कमरे में बंद हो और बीवी आ जाये” का हुआ साइड इफेक्ट

0
15

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक युवती के साथ प्रेम की पींगे बढ़ाना थानेदार साहब को महंगा पड़ गया है | थानेदार साहब की बीवी के बवाल मचाने के बाद उनकी प्रेमिका भी बेवफाई पर उतर आई है | उसने पुलिस में अपने यौन शोषण और उसे जोर जबरदस्ती कमरे में बंद किये जाने व बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई | उसकी शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर नरेश सूर्यवंशी के खिलाफ फौरन FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया | अदालत में आरोपी थानेदार साहब को जब पेश किया गया तब बड़ी तादाद में स्थानीय लोग उनके दर्शन करने पहुंचे थे | बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उनकी जमानत नामजूंर करते हुए जेल की सैर पर भेज दिया | 

न्यायिक दण्‍डाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली पटेल ने धार जिले में गंधवानी के निलंबित थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी को स्थानीय थाना गंधवानी द्वारा पंजीबद्ध अपराध 47/20 IPC की धारा 376, 376(2)(क) II, 343 के तहत 26 फरवरी तक न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। न्‍यायालय ने कहा कि आरोपी का कृत्‍य गंभीर किस्‍म का हैं। जिसे जमानत का लाभ दिया जाना उचित नहीं हैं। बताया जाता है कि “हम तुम एक कमरे में बंद हो और बीवी आ जाये” के साइड इफेक्ट के बाद थानेदार साहब की प्रेमिका ने उनके खिलाफ बलात्‍कार करने व उसे कमरे में बंद रखने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस प्रकरण में पैरवी नीतिका बामनिया सहायक  जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की।


बताया जाता है कि अपने बचाव में आरोपी थानेदार ने अपने सरकारी आवास में इस युवती के साथ शादी रचाने का स्वांग भी रचा था | पीड़ित लड़की के  माता-पिता ने नरेश कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ अपनी बेटी को बंधक बनाकर उसकी मांग भरने व उसके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था | शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का केस दर्ज किया था | इस मामले में उसे पुलिस पहले ही निलंबित कर चुकी है | धार जिले के एसपी आदित्यप्रताप सिंह का कहना है कि इंस्पेक्टर की विभागीय जांच की जाएगी। उनके मुताबिक पुलिस एक्ट के नियमों के तहत उन पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल वेलंटाइन डे के मौके पर थानेदार साहब की जेल यात्रा से कई ऐसे पति सदमे में है , जो फिल्म बॉबी के गीत “हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए” से काफी प्रभावित नजर आते है |