उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में अपराधियों से निपटेगी पुलिस, बदमाश कन्हैया को गिरफ्तार कर भरे बाजार निकाला गया जुलूस, लोगों का खौफ दूर करने सड़क पर कराई उठक-बैठक, फिर NSA के तरह कार्रवाई कर भेजा गया सेंट्रल जेल

0
3

सीहोर वेब डेस्क / मध्य प्रदेश में अब पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस की इस्टाइल में अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए गए है | इस दौरान मानव अधिकार आयोग के निर्देशों को भी नजर अंदाज कर कार्रवाई शुरू की गई है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माफिया मुक्त प्रदेश अभियान ने असर दिखाना शुरू कर दिया है | इंदौर के बाद सीहोर पुलिस प्रशासन एक्शन में आया है |

सीहोर जिले में आतंक का पर्याय बन चुके नसरुल्लागंज के कुख्यात बदमाश कन्हैया कंजर का जुलूस निकालकर पुलिस ने उसकी जमकर खबर ली | शहर की सड़कों पर इस बदमाश को घुमाया गया | यही नहीं कई इलाकों में बीच बाजार उसे उठक-बैठक लगवाई गई | अच्छी तरह से मरम्मत करने के बाद पुलिस ने कन्हैया कंजर के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया |

पुलिस के मुताबिक इस आरोपी पर दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं | आरोपी लगभग 10 सालों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है | लोगों से हफ्ता वसूली और आपराधिक छवि से उसकी इलाके में दहशत थी | बताया जाता है कि लोगों के जहन से उसका खौफ ख़त्म करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तारी कर थाने ले जाते समय उसका जुलूस निकाला |

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : भारत में दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के लगभग 15 करोड़ डोज ही होंगे उपलब्ध, सरकार के जरिये मुफ्त टीकाकरण अभियान के तहत उपलब्ध कराये जायेंगे, कुल 30 करोड़ डोज होँगे तैयार, आधे पर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी

उससे बीच बाजार में उठक-बैठक लगवाई गई | पुलिस के मुताबिक आरोपी कन्हैया ने हाल ही में नसरुल्लागंज में एक स्थानीय परिवार पर जानलेवा हमला किया था | इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोट आई थी | नसरुल्लागंज थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि 19 तारीख को घटित इस अपराध में आरोपी कन्हैया कंजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था |