राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंदिर के पुजारी को मारी गोली, जमीनी विवाद को लेकर किया हमला, मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
5

गोंडा / राजस्थान में पुजारी की हत्या का मामला अभी गर्माया हुआ हैं, वहीं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया है | जहां पर एक पुजारी को गोली मार दी गई, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है और इसके पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। पुजारी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार देर रात गोली मारी गई है गोली लगने से पुजारी अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास गंभीर रूप से घायल हो गए है | इसके बाद उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया मगर वहां पर उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है जहां से उन्हें लखनऊ भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास राम जानकी मंदिर तिर्रे मनोरमा में पूजा पाठ करते हैं और पिछले करीब दो साल से मंदिर में ही रहते हैं उनको शनिवार को रात को लगभग दो बजे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आकर गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि पुजारी पर जमीन विवाद के चलते यह हमला हुआ है, उन पर जमीन विवाद को लेकर पहले भी हमले हुआ है | लेकिन तब बात इतनी गंभीर नहीं थी | बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी इस मामले में प्रधान समेत कुछ लोगों का नाम आ रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं हमलावरों की तलाश भी की जा रही है।

ये भी पढ़े :गिफ्ट में चाहिए महिंद्रा की कार तो DTH छतरी पर बैठे इस बंदर के लिए सुझाये कैप्शन, उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ऑफर, प्रतियोगियों के लिए कुछ घंटों का वक़्त, आज 2 बजे तक ही भेज सकते है कैप्शन, तो हो जाये तैयार

जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद में पुजारी वैष्णव को बुधवार को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस बारे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की तलाश जारी है। आरोप है कि मंदिर के पास की खेती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर कथित रूप से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है |