रिपोर्टर – निशांत चौधरी
वाराणसी वेब डेस्क / लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सिर्फ मजूदर ही चलहकदमी नहीं कर रहे है | यदि आप सोच रहे है कि राष्ट्रीय और राजमार्गों में सड़कों पर पैदल चल रहा हुजूम सिर्फ मजदूरों का है , तो आप भूल कर रहे है | इस भीड़ में गाहें बगाहें कोई प्रेमी प्रेमिका भी हो सकते है | जी हाँ , यह सच है | दरअसल लॉकडाउन की मार सिर्फ मजूदरों पर ही नहीं पड़ी है बल्कि लैला-मजनू भी इसकी चपेट में आये है | पुलिस के पहरे और धारा 144 के लगने के कारण जहां आम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे वही प्रेमी जोड़े भी एक दूसरे से मिलने की आस लगाए बैठे है | इसी कड़ी में मौका मिलते ही एक युवक अपनी प्रेमिका के ठिकाने की ओर बढ़ गया | उसने अहमदाबाद से वाराणसी तक पुरे 1250 KM का सफर पैदल ही तय करने की ठान ली |

इस युवक ने अपनी प्रेमिका को इस अभियान की सूचना दी और निकल पड़ा भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के लिए | करीब 1250 KM का पैदल सफर इस युवक ने लगभग एक महीने में पूरा कर अपनी मंजिल तक पहुंच गया | उधर वाराणसी में राह तक रही उसकी प्रेमिका को जब उसके आने की खबर मिली तो वो भी चुपचाप घर से नदारद हो गई | उसने वाराणसी पहुंचने पर अपने प्रेमी का गले लगकर स्वागत किया |

उधर घंटो तक बेटी के घर से नदारद रहने से उसके परिजन चिंता में पड़ गए | उन्होंने वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी। हरकत मे आई पुलिस ने लड़की के मोबाइल नंबर के जरिये उसकी लोकेशन ट्रैस की | काफी खोजबीन के बाद उसे वाराणसी के ही लंका थानाक्षेत्र में अपने कब्जे में ले लिया | इस दौरान पता पड़ा कि लड़की अकेली नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ है | प्रेमी ने जब अपनी मेहनत और अभियान के बारे में पुलिस को बताया तो वो हैरत में पड़ गई |
