आईपीएल की तर्ज पर जिला मुख्यालय में आज से  प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़,युवा जागृति क्लब सुकमा का अब तक में से यह पहला शानदार आयोजन,कलेक्टर ने प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करते,खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं,प्रथम दिन के खेल में राॅयल चैलेंजर्स ने मारी बाजी  

0
14

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर प्रीमियर लीग  क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है । युवा जागृति क्लब सुकमा के द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आगाज़ जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने फीता काट कर शुभारंभ किया । कुल छः टीमों के साथ खेलें जाने वाले इस प्रतिस्पर्धा का सुकमा जिले में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर  किया गया है । जिसमे जिले भर के खिलाड़ियो से सजी 6 टीम अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । आयोजन की पूरी तैयारी युवा जागृति सुकमा द्वारा पूरी करते हुए इस शुरूआत की है । पहली बार आयोजित सुकमा प्रीमियर लीग के बेहतर आयोजन के लिए सभी टीम के मालिक सहित खिलाड़ियों के द्वारा मेहनत की गई है । ताकि सभी खिलाड़ियों के साथ साथ सुकमा जिले वासियो को एक बेहतर आयोजन देखने को मिले । 

 सुकमा प्रीमियर लीग के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीम को जीतने पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,11,111₹ व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 66,666 ₹ रुपये प्रदान की जाएगी । साथ ही मैन ऑफ द सीरीज 8888 रुपये व अन्य आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे व साथ ही शानदार कप दिया जाएगा ।

प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया आईपीएल की तर्ज पर

टीम नीलामी से लेकर खिलाड़ियों की भी नीलामी हुई । जिसमें छः टीम बना जो प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाने को शुक्रवार से सुकमा में क्रिकेट का महाकुंभ चालू हो गया है । रंगीन ड्रेस वाइट बाल से जबरदस्त आयोजन की तैयारी पूरी हुई । प्रतियोगिता में 6 टीमें जिनके नाम , के वी एस पैंथर , राय चैलेंजर्स , आज़ाद वॉरियर्स , के के आर , शबरी सुपर किंग , बस्तर टाइगर नाम से प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाएंगे । साथ ही प्रतियोगिता में पुराने खिलाड़ियों के अलावा नए उदयीमान खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने के लिए बेहतर माहौल का पूरी तरीके से आगाज़ हो चुका है ।

प्रतिस्पर्धा के प्रथम शुभारंभ मैच राॅयल चैलेंजर्स  प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय की टीम vs KVS पैंथर टीम जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मध्य खेला गया । जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय की राॅयल चैलेंजर्स की टीम ने जीत हासिल की  । प्रथम दिन के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता करण सिंह देव जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष कपिल सिंह ठाकुर राजेश नारा कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन छोटे बाबा सहित प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय मौजूद थे ।