छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान, नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, BJP नंबर दो पर, गहलोत का जादू बरकरार 

0
7

जयपुर / राजस्थान में दो साल पुराणी कांग्रेस सरकार का जादू बरकरार है | कई मुश्किलों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैनेजमेंट बेजोड़ बताया जा रहा है | अगर 90 निकाय के कुल सीटों को देखें तो 1140 सीटों पर बीजेपी जीती है, जबकि कांग्रेस 1197 सीटों पर बाजी मारकर बीजेपी से आगे है | निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 693 सीटें गई हैं. प्रदेश के 20 जिलों के नब्बे निकायों की 3,334 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं | इन 90 निकायों में भारतीय जनता पार्टी को 24 निकायों पर पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस को 19 निकायों में पूर्ण बहुमत मिला है | पांच निकायों में दोनों पार्टियां बराबरी पर रहीं |

यहां निर्दलीय पूर्ण बहुमत में हैं. कई निकायों में निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस अपना नैया पार लगाने में जुटी है. बहरहाल, राजस्थान में निकाय चुनाव में कुल 29 लाख मतदाता थे. इनमें से 22 लाख ने वोट डाले थे. इनमें से 7,85,282 वोट कांग्रेस को मिले हैं, जबकि 7,65363 वोट बीजेपी के खाते में गए हैं. 687,219 वोट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है | मत प्रतिशत के अंतर को देखें तो कांग्रेस आधा फीसदी वोटों से बीजेपी से आगे है | हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भी मुंडवा में बढ़त मिली है | बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का कहना है कि पार्टी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर आयी है | पुनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन के कांग्रेस की जीत पर बधाई को भी मजाक बताया |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का दावा है कि राजस्थान में 90 निकाय के चुनावों में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को ख़ारिज कर दिया है | उनके मुताबिक कांग्रेस अब वो जोड़ तोड़ के सहारे सरकार बनाने की कोशिश कर रही है | उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि निर्दलीयों के भरोसे वह 50 निकायों में अपनी सरकार बना लेंगे | डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने रणनीति के तहत निर्दलीय खड़े किए थे और जो निर्दलीय जीते हैं वह ज़्यादातर कांग्रेस के हैं | 

अजमेर नगर निगम पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है | स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विधानसभा में आने वाली केकड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा, यहां कांग्रेस कोकुल 40 वार्ड में से 21 वार्ड में जीत मिली है | बीजेपी को 17 वार्डों में जीत मिली है, 2 वार्डों में निर्दलीय भी जीते हैं | उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह की विधानसभा सीट कोलायत में आने वाली देशनोक नगर पालिका कांग्रेस निर्दलीयों के सहारे है | यहां 25 वार्डों में से कांग्रेस ने 11 और बीजेपी ने 10 में जीत दर्ज की है | बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी ने 60 में से 28 वार्डों में जीत दर्ज की है | बीजेपी ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की है तो निर्दलीयों को 8 वार्डों में जीत मिली है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मुख्य अतिथि बनाये जाने के मामले ने पकड़ा तूल ,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा – साजिश, मेरी माने तो एसआईटी जाँच करवाइये, कुछ ने भिलाई नगर निगम में महापौर प्रत्याशी बनाये जाने का छेड़ा राग 

मंत्री सालेह मोहम्मद पर उनकी विधानसभा पोकरण में आने वाली पोलीकरण नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी थी | पोकरण नगर पालिका में निर्दलीय तय करेंगे कि बोर्ड किसका होगा | यहां 25 में से 10 पर बीजेपी 9 पर कांग्रेस और 6 वार्डों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. सुखराम बिश्नोई वन मंत्री सांचौर नगर पालिका वन मंत्री सुखराम बिशनोई की विधानसभा में आता है | यहां कुल 35 वार्डों में से कांग्रेस और बीजेपी को 16-16 वार्डों में जीत मिली है | ऐसे में 3 वार्डों में जीते निर्दलीय यह तय करेंगे कि बोर्ड किसका बनेगा. कुचामन नगर पालिका में कुल 45 वार्ड हैं, जिसमें से कांग्रेस पार्टी ने 20 में जीत दर्ज की है, तो बीजेपी ने 18 वार्ड में जीत दर्ज की है | एक बार फिर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अच्छी जीत दर्ज की है | छह मंत्रियों के अलावा 22 कांग्रेस विधायकों की भी प्रतिष्ठा इन निकाय चुनाव से जुड़ी हुई थी |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बोधघाट परियोजना के विरोध में आदिवासी एकजुट, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा – मुख्यमंत्री पद की  मर्यादा के अनुकूल नहीं भूपेश का बयान, सीएम ने भूली अपनी मर्यादा, बोधघाट परियोजना को आदिवासी हितों के खिलाफ और पेशा कानून का बताया उल्लंघन समन्वय समिति में राहुल गाँधी ने शामिल किया