नई दिल्ली: सद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन ही जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जिनको जनता ने अस्वीकार किया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि को रोकने से ज्यादा सफल नहीं होता है. देश की जनता सब देखती रहती है और जब समय आता है तो सजा भी देती है.’
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन के मंच का इस्तेमाल उसी उद्देश्य के लिए करें, जिसके लिए इसका अस्तित्व है. विपक्षी सदस्यों के हंगामा जारी रखने पर सभापति ने बुधवार (27 नवंबर) तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया है।
राज्यसभा के बाद, लोकसभा भी स्थगित कर दी गई है। संसद के दोनों सदन अब बुधवार (27 नवंबर) को फिर से मिलेंगे. मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पुराने संसद भवन (संविधान सदन) में कार्यक्रम है.