Friday, September 20, 2024
HomeNationalगणतंत्र दिवस के दिन भी देशी देशद्रोही बैचेन, असम के 2 जिलों में...

गणतंत्र दिवस के दिन भी देशी देशद्रोही बैचेन, असम के 2 जिलों में 4 धमाके, मामले की जांच जारी, सीएम ने कहा धर दबोचो और सबक सिखाओ 

गुवाहटी वेब डेस्क / गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में तिरंगे को सलामी दी जा रही है | लेकिन असम में उग्रवादी हिंसक घटनाओ को अंजाम देने में जुटे है | राज्य के दो जिलों डिब्रूगढ़ और चराइदेव में ग्रेनेड के जरिए उग्रवादियों ने 4 बड़े धमाके किए हैं | ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर असम सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम का दावा किया गया है | 

राज्य में चार अलग अलग इलाको पर ग्रेनेड के जरिए धमाके किए गए | इसमें तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव में किया गया |  हालांकि अभी तक इन धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं | 

डिब्रूगढ़ में 3 धमाके  हुए जिसमें एक धमाका ग्राहम बाजार के नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ | इसके अलावा डिब्रूगढ़ में एक गुरुद्वारा के पास भी धमाका हुआ है | डिब्रूगढ़ में इन दोनों के अलावा तीसरा धमाका दुलियाजान के ऑयल टाउन में हुआ | 

जबकि दूसरा धमाका असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र में हुआ | इन धमाकों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है | जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं | 

इन धमाकों की असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तीखी निंदा की है | मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को निर्देश दिया है कि स्थिति पर नियंत्रण बनाया जाए और उन लोगों को पकड़ा जाए जो इस धमाकों में शामिल रहे हैं | 

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में धमाके की जानकारी मिली है | जांच शुरू कर दी गई है, और यह पता किया जा रहा है कि इस धमाके के पीछे कौन लोग थे | फ़िलहाल किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जवाबदारी नहीं ली है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img