Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhदुर्ग कमिश्नर दिलीप वासनीकर की साईकिल सड़कों पर , सुबह सुबह कमिश्नर साहब...

दुर्ग कमिश्नर दिलीप वासनीकर की साईकिल सड़कों पर , सुबह सुबह कमिश्नर साहब को देखकर हैरत में पड़ गए लोग , इलाके में नियमित साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश |  

दुर्ग कमिश्नर दिलीप वासनीकर को सुबह सवेरे सड़कों पर देखकर स्थानीय लोग अचरज में पड़ गए | पहले तो उन्हें सायकल की सवारी करते देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई | सरकारी गाड़ी और तामझाम के बगैर साहब को देखकर उन्हें पहचानने में दिक्क्त हुई , कुछ देर बाद लोगों को यकीन हो गया कि सायकल सवार और कोई नहीं बल्कि नव नियुक्त कमिश्नर दिलीप वासनीकर ही है | कमिश्नर साहब ने बड़ी सादगी से लोगों को सफाई का मूलमंत्र समझाया | अच्छे कार्यों के लिए कर्मचारियों की पीठ थप-थपाई तो गंदगी देखकर जिम्मेदार अफसरों पर बिफरे भी |   

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने संभागायुक्त दिलीप वासनीकर सुबह-सुबह साइकिल की सवारी कर रहे है | गली कूचों से लेकर आम सड़कों पर उनकी साईकिल कुलाचे भर रही है | कमिश्नर साहब को साईकिल पर सवार देखकर निगम अमला ही नहीं बल्कि स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है | 

 शहर भ्रमण पर निकले कमिश्नर साहब को कई  जगह सफाई व्यवस्था में खामियां देखने को मिली |  शहर के विभिन्न वार्डों का उन्होंने पूरी संजीदगी के साथ दौरा किया | इस दौरान संभागायुक्त ने बेहतर कामों की जहां तारीफ की वहीं शहर की बेहतर छवि बनाने के लिए निर्देश भी दिए | 

संभागायुक्त दिलीप वासनीकर  ने राजेंद्र पार्क चौक, शहीद चौक, दुर्ग धमधा ओवर ब्रिज, धमधा नाका, अग्रसेन चौक एवं इंदिरा मार्केट में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिए | कई इलाकों में  कूड़े का ढेर और गंदगी देखकर संभागायुक्त काफी नाराज हुए |  उन्होंने निगम अमले को फौरन साफ-सफाई  ठीक से करने का निर्देश दिया | 

वासनीकर ने कहा कि शहर के चौक-चौराहों और अन्य सार्वजिनक स्थलों की सुंदरता से शहर की बेहतर छवि बनती है | यदि ऐसे स्थानों पर गंदगी दिखाई दे , या फिर कार्यों में लापरवाही नजर आए तो पूरे शहर की छवि खराब होती है | उन्होंने प्रत्येक इलाके के जिम्मेदार सुपरवाइजर रोजाना  साफ-सफाई का निरीक्षण करने के निर्देश दिए | 

दिलीप वासनीकर ने सड़कों पर ही लापरवाह अफसरों को फटकार लगाई | उन्होंने कहा कि शहर के जिन इलाकों में शिकायतें अधिक आती हैं वहां नियमित रूप से निरीक्षण करें | संभागायुक्त ने कई इलाकों में   डस्टबीन रखने के निर्देश दिए | उन्होंने स्थानीय गौठान का  निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए |  उन्होंने मुख्य मार्गों के ओवर ब्रिज और फूटपाथ पर स्थित गड्ढे को देखकर नाराजगी भी जाहिर की |  इस संबंध में उन्होंने नगर निगम आयुक्त को लोक निर्माण विभाग से संपर्क स्थापित कर तत्काल गड्ढों को ठीक कराने के निर्देश दिए | शहर भ्रमण के दौरान कमिश्नर साहब को स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं से अवगत भी कराया | शिकायतकर्ताओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उनका निराकरण भी हो जायेगा | 

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img