छत्तीसगढ़ के धमतरी में क्रिकेट सट्टा जोरो पर, कई लोग हो रहे कंगाल, सटोरिये माला माल, सटोरियों ने बांधे पुलिस के हाथ, अब हवा में हाथ – पैर मार कर पुलिस कर रही औपचारिकता पूर्ण

0
13

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी / क्रिकेट सट्टा मतलब यह वो लत है जो जिसको एक बार लग जाए तो समझो वो अपना सब कुछ दांव पर लगाने में भी परहेज नहीं करेगा,यही कारण है कि धीमे जहर की तरह धमतरी जिले में फ़ैल फल फूल रहे इस अपराध की जद में जिले के तकरीबन आधे से ज्यादा युवाओं का बड़ा तबका शामिल हो गया है ,वहीं इनकी संख्या हर मिनट और क्रिकेट मैच की हर बाल के साथ बढ़ती जा रही पर इस सब के विपरीत धमतरी जिला पुलिस अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं कर, हवा में हाथ पैर मारते नजर आ रही है, जबकि खुलेआम जिले के ही आधा दर्जन युवा  इस कार्य के संचालन को बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। साथ इन संचालकों के तकरीबन  दो दर्जन से ज्यादा लोग हवाला का पैसा लेने शहर और जिले में घूमते रह रहे हैं,जिसकी जानकारी शहर के हर कोने हर वार्ड में लोगों को पता है , धमतरी जिले के इतिहास में यह भी सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है कि जिले की पुलिस ने बड़ी बड़ी घटनाओं अनसुलझी गुत्थी यों  को बड़ी आसानी से और बड़ी जल्दी सुलझा कर कर अपना लोहा मनवाया हुआ है। पर बात करें अगर क्रिकेट सट्टे की तो इस मसले पर अब तक जिला पुलिस  हवा में हाथ पैर मार रही, विपरीत इसके प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाही लगातार हो रही जहां बड़ी संख्या में सटोरिए पुलिस गिरफ्त में आ रहे । पर आईपीएल सीजन का आधा दौर गुजरने के बावजूद भी धमतरी पुलिस के हाथ खाली हैं जो कई सवालों को खड़ा कर रहे।

हाईटेक तरीके से चल रहा क्रिकेट सट्टा

जानकारक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से चलते आ रहा क्रिकेट सट्टा जमाने की नई स्पीड पर हाईटेक तरीकों को अपनाते हुए हाईटेक सिस्टम की तरह चल रहा है जिसमें बुक्की  जो क्रिकेट का संचालन करता है उसके द्वारा अपने ग्राहक को जो क्रिकेट में पैसा लगाना चाहता है उसे आईडी उपलब्ध कराई जाती है, जिसे वह अपने एंड्राइड मोबाइल पर सेव कर एक खास एप्स जो सिर्फ क्रिकेट सटोरियों द्वारा तैयार किया गया है उसमें ओपन कर उसकी क्षमता के अनुसार जमा किए गए रकम की लिमिट तक  क्रिकेट की हर बॉल पर मैच की हार जीत पर विकेट पर यहां तक की पोस्ट पर भी सट्टा लगाने की पूरी छूट ऑनलाइन दी होती है |

साईबर सेल के हाथ भी खाली

धमतरी जिले में भी हाईटेक सिस्टम और नए युग के हाईटेक अपराधों पर अंकुश लगाने और साइबर मामलों को समझाने  साइबर सेल का गठन किया गया है जिसके द्वारा होने वाले साइबरक्राइम ,ऑनलाइन ठगी, बड़े बड़े मामलों में भी साइबर सेल का एक बड़ा योगदान जिले की पुलिस की हर सफलता और हर गुत्थी को सुलझाने में रही है पर बात करें क्रिकेट सट्टे की तो क्रिकेट सट्टा जिस तरह से हाईटेक हुआ है उस पर साइबर सेल  अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है । इस मामले में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है या यूं कहें कि हर एक मामले की जानकारी रखने वाले साईबर सेल को जिले में चल रहे क्रिकेट सट्टे और उसे संचालित करने वालो की भनक नहीं लगी , जबकि खबर वासियों द्वारा लगातार इस ओर खबर प्रकाशित की जा रही, बावजूद इसके अब तक किसी भी बड़ी कार्यवाही तक नहीं पहुंचना जिले के कप्तान को काफी निराश जरूर कर रहा होगा।

गोवा पुलिस ने राजधानी से 4 बड़े बुक्की को किया गिरफ्तार जिसमें धमतरी जिले के रहने वाले भी शामिल

आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान राजधानी रायपुर में गोवा क्राइम ब्रांच ने चार युवकों को एक होटल से हिरासत में लिया, मामले में पता चला है कि चारों युवा  क्रिकेट पर सट्टा बुक कर रहे थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच गोवा ने रंगे हाथ राजधानी के एक होटल से धर दबोचा जिनके पास से करोड़ों की सट्टा बुकिंग, नगदी ,मोबाइल सहीत अत्याधुनिक उपकरण जप्त किए गए थे मामले में जिन लोगों का नाम सामने आया इसमें से दो युवा पहले धमतरी जिले में ही रहा करते थे जो अब काफी समय से राजधानी रायपुर में रह रहे थे इस बात से यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि धमतरी में फल फूल फैल रहे इस कारोबार के तार जिले तक ही नहीं जिले के बाहर अंतर राज्य इलाकों तक भी फेल हुए हैं जिस से इनकार नहीं किया जा सकता। फ़िलहाल धमतरी में सटोरियों का बोलबाला चारों ओर दिखाई दे रहा है | लोग यह भी देख रहे है कि पुलिस सिर्फ उन्हें पकड़ने का भ्रम फैला रही है | हकीकत में वो सटोरियों को धर दबोचना चाहे तो पलक झपकते ही वे हवालात में नजर आएंगे |