फ्री वैक्सीनेशन का खर्च हवाई यात्रा करने वालों पर, सरकार ने घरेलू विमान सेवाओं का किराया 30 फीसदी तक बढ़ाया, अब हवाई सफर महंगा होने से आम यात्रियों की जेब होने लगी ढीली, देश भर में घरेलू उड़ानों का एकाएक बढ़ गया दाम, जानिए वैक्सीनेशन और हवाई यात्राओं का समीकरण 

0
9

नई दिल्ली / देश में फ्री वैक्सीनेशन जोरों पर है | लेकिन कम ही लोग जानते है कि इसका भार घरेलू हवाई यात्राओं पर डाल दिया गया है | घरेलू उड़ानों का सफर अचानक महंगा हो जाने की पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घरेलू हवाई यात्राओं का सीधा कनेक्शन फ्री वैक्सीनेशन है | इसके चलते घरेलू उड़ानों का यात्री किराया 30 फीसदी तक बढ़ गया है। देश में जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ रही है, यात्रा सामान्य स्तर पर आती जा रही है। लेकिन टिकट के दाम महंगे हो चले है | हाल ही में सरकार ने अलग-अलग रूट के लिए तय किए गए हवाई किराए का प्राइस बैंड भी बढ़ा दिया था। अब एयरलाइन कंपनियों पर प्री-कोविड लेवल के मुकाबले अधिकतम 80 फीसदी क्षमता की सीमा को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नतीजतन किराए में भी भारी भरकम बढ़ोत्तरी कर दी गई है | इससे आम यात्रियों की जेब ढीली होने लगी है | 

सरकार के आदेश के तहत घरेलू विमानों में यात्रा करने पर अब यात्रियों को ज्यादा रकम खर्च करनी होगी | एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। नए प्राइस बैंड के मुताबिक दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनोमी क्लास में एक ओर का किराया 3,900-13,000 रुपये के स्लेब में होगा। जबकि पहले यह किराया 3,500-10,000 रुपये के स्लेब में था।  इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क लगभग घरेलू मार्ग पर 150 रुपये और GST शामिल नहीं हैं। इसे शामिल किये जाने के बाद टिकट और महंगी हो जाएगी | 

 मई 2020 में उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानों को सात श्रेणियों में बांट दिया था। इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट की यात्रा अवधि के आधार पर किराए तय किए गए थे।

ये भी पढ़े : टीएमसी मतलब ट्रांसफर माई कमिशन, बंगाल में पीएम मोदी ने ममता पर कसा तंज, कहा – डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना को राज्य में कमीशनखोरी का दे दिया गया रूप, 2 मई को बीजेपी सरकार बनने का दावा, कहा – अब टीएमसी की बिदाई का वक्त

आइए जानते हैं कि टिकट की कीमत कितनी है:-

40 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 2000 से 6000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2200 से 7800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से चंडीगढ़, गोवा से मुंबई, मंगलूरू से बंगलूरू और श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ाने शामिल हैं। 

40-60 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 2500-7500 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2800 से 9800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में अहमदाबाद से भोपाल, लेह से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली से श्रीनगर जैसी उड़ाने आती हैं। 

60- 90 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 3000 से 9000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3300 से 11700 रुपये तक हो गई है। इस सूची में बंगलूरू से मुंबई,  कोलकाता से लखनऊ, पटना से दिल्ली और चेन्नई से कोलकाता जाने वाली उड़ाने शामिल हैं। 

90-120 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 3500 से 10 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3900 से 13 हजार रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई और जयपुर से वाराणसी वाली उड़ाने आती हैं। 

120-150 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 4500 से 13 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 5000 हजार से 16,900 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से बंगलूरू, गुवाहाटी से दिल्ली, जयपुर से बंगलूरू और गोवा से दिल्ली जैसी उड़ाने आती हैं। 

150-180 मिनट उड़ान की अवधिः टिकट की पुरानी कीमत 5500 से15700 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 6100 से 20,400 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से कोच्चि, मुंबई से गुवाहाटी, मुंबई से श्रीनगर, चेन्नई से गुवाहाटी जाने वाली उड़ाने शामिल हैं। 

180-210 मिनट उड़ान की अवधिः  टिकट की पुरानी कीमत 6500 से 18600 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 7200 से 24,200 रुपये तक हो गई है। इस सूची में कोयंबटूर से दिल्ली, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की उड़ाने शामिल हैं।

देश में घरेलू उड़ानों के किराए में बढ़ोत्तरी का सीधा असर मिडिल क्लास फैमली को हो रहा है | ऐसे यात्री कुछ खास अवसरों पर ही हवाई यात्राओं को महत्व देते है | लेकिन अब उन्हें इसके लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है | जबकि सरकारी अफसरों , व्यापारियों और उद्योग धंधो में कार्यरत यात्रियों का किराया कंपनी अथवा सरकार के खर्चो में शामिल हो जाता है | आम यात्री महंगी हवाई यात्राओं को लेकर पसोपेश में है |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में की घोषणा – एक साल के भीतर शहरों के अंदर से हटाएंगे सभी टोल, सरकार नई तकनीक पर कर रही है काम…….