Bulandshahr News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, लगवाए जय श्री राम के नारे

0
26

बुलंदशहर. Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में मोबाइल चोरी के शक में एक मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधा हुआ है और उससे जय श्री राम बोलने को भी कहा जा रहा है. पूरा मामला थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर का है. पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों के न्याय की गुहार लगाई है.

बता दें कि पीड़ित साहिल पेशे से पुताई का काम करता है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीती 13 जून को समय लगभग 1:30 बजे दोपहर को गजेंद्र, सौरभ और धन्नी अपनी मोटरसाइकिल पर आए और साहिल को उठाकर ले गए. साहिल को पेड़ से बांधकर लातों से और बेल्ट से पिटाई की. साहिल को जबरन गंजा कर दिया और उसका मोबाइल व 1500 रुपये जेब से निकाल लिए. इसके बाद कहने लगे कि जय श्री राम बोलोगे तभी तुमको यहां रहने देंगे, नहीं तो जान से मार देंगे. वहीं पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस के अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उल्टा पीड़ित को ही जेल भेज दिया. एक सवाल यह खड़ा होता है कि जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तक हो गया तो आखिर उस समय स्थानीय पुलिस कर क्या रही थी. फिर पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे मामले पर समय रहते संज्ञान क्यों नहीं लिया, और पीड़ित को उल्टा थाने से भगा दिया गया. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक को तीन युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.