नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके बंगाली मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार को 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने आत्महत्या कर ली। धीरज ने अपने शरीर में हीलियम गैस भरकर जीवन लीला समाप्त की। इस तरह से खुदकुशी करने का यह दिल्ली में पहला मामला बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, धीरज कंसल ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा –
“मैं हार गया हूं, लेकिन डर नहीं रहा। मौत भी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है।”

धीरज मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और दिल्ली में बतौर CA काम कर रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और अकेलेपन से जूझ रहा था।
गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां धीरज मृत अवस्था में पाया गया। उसके पास एक गैस सिलेंडर, मास्क और पाइप मिला, जिससे वह हीलियम गैस को शरीर में पहुंचा रहा था।

फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और परिवारवालों से भी पूछताछ की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि यह भी बताती है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और संवाद कितना जरूरी है। अकेलापन और अवसाद धीरे-धीरे युवाओं की ज़िंदगी को निगल रहा है। समाज को ऐसे मुद्दों पर गंभीरता से सोचने और समय रहते हस्तक्षेप करने की ज़रूरत है।

अगर आप या आपके जानने वाला कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया मदद मांगें। किसी भरोसेमंद व्यक्ति या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करें।
जीवन अनमोल है – आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं।
