3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या फिर आगे भी जारी रहेगा , तय होगा 27 अप्रैल को ,  मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा , 30 अप्रैल को पीएम कर सकते है कोई बड़ा ऐलान , लोगों की निगाहें फैसले पर

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे | राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल की सुबह पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे | इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे | 

राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही केंद्र सरकार आगे की रणनीति तैयार करेगी | 14 अप्रैल को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद ही केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था. इससे पहले पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी | इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी थी | बताया जा रहा है कि इस बैठक पर सामने आने वाले मुद्दों के आधार पर पीएम मोदी 30 अप्रैल को कोई नया ऐलान भी कर सकते है | हालांकि यह कयास है | 

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की पहली बैठक 2 अप्रैल को हुई थी | प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की थी | इस दौरान कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन और मौजूदा हालात पर बात की गई थी |  अब ये तीसरी बार होगा जब पीएम मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे | यह फीडबैक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | 3 मई के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं इसे लेकर इस बैठक पर लोगों की निगाहें लगी है |  

उधर देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं | बुधवार शाम तक देश में कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं. मौत का आंकड़ा 652 हो गया है | पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है | कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी एक्शन में हैं. वह अपने मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हैं और हालात की जानकारी लेते हैं |