8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क क्रिकेट पास, सीएम ने की घोषणा

0
17

रायपुर। राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के 8 मार्च को होने वाले मैच का पास महिलाओं को नि:शुल्क मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है। महिलाओं को निःशुल्क पास लेने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें स्टेडियम में बने काउंटर से ही पास उपलब्ध होगा।

महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे

महिलाओं को नि:शुल्क पास देने के अलावा मुख्यमंत्री सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में रायपुर और दुर्ग संभाग की महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे। इस मौके पर कला जत्था और वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। महिला स्व-सहायता समूहों तथा विभागीय गतिविधियों का प्रदर्शनी स्टाल भी लगाया जाएगा।

पोषण अभियान और बाल संरक्षण पर आधारित पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री पोषण अभियान और बाल संरक्षण पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव, महिला एवं बाल विकास डा. रश्मि आशीष सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम भी शामिल होंगी।

गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल 6 देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।