15 मार्च को विमान संख्या AI-651 से मुंबई से रायपुर आने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील, इसी विमान में सवार युवती पाई गई है कोरोना पॉजीटिव, लंदन से लौटे यात्री भी हो जाये सतर्क, कोरोना महामारी बच के रहना है जरुरी  

0
5

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी तक आधिकारिक रूप से कोरोना संक्रमित एक मात्र मरीज पाया गया है | एम्स में इसका इलाज जारी है | पीड़ित युवती लंदन से मुंबई पहुंची थी फिर उसने एयर इंडिया की फ्लाइट से रायपुर का सफ़र तय किया था | अब उन यात्रियों पर भी संक्रमण का ख़तरा मंडरा रहा है जो इस युवती के संपर्क में आये थे | छत्तीसगढ़ के   स्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को एयर इंडिया के विमान संख्या AI-651 से सवेरे 11:45 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है | 

इस विमान से यात्रा करने वाली एक यात्री कोविड-19 पाजिटिव्ह पाई गई हैं | स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों से खुद के एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिनों तक अपने घर के एक ही कमरे तक रहने कहा है | आइसोलेटेड व्यक्ति को घर का एक ही सदस्य मास्क लगाकर पूरी सावधानी बरतते हुए जरूरी समान प्रदान करें |

स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने की अपील की है | आइसोलेशन के दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर अपनी प्रारंभिक जांच करवाएं एवं अपने संबंध में पूरी जानकारी दें | किसी भी प्रकार की समस्या और शंका के समाधान के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या टोल-फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सूचित करें |