कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी व तालाबों में स्नान कर किया दीप दान ,इंदिरा विहार सहित कई पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, लोगों ने वनभोज का लिया मजा

0
7

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़  | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को लोगों ने वनभोज का मजा लिया। इससे पिकनिक और पर्यटन स्थल गुलजार रहे । वहीं शहर में कई धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था । हिंदू धर्म शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा का बड़ा ही विशेष महत्व है । इस दिन श्रद्धालु नदी व तालाब में स्नान कर दीप दान करते हैं । साथ ही कार्तिक पूर्णिमा में वनभोज करने की भी परंपरा है । इससे मंगलवार को लोगों ने शहर के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों एवं पिकनिक स्थलों में जाकर वनभोज का मजा भी लिया ।


विदित हो कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीप दान किया। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा में पिकनिक की भी परम्परा है । जहां पिकनिक को लेकर महिलाओं, युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया । एक सप्ताह पहले से ही लोगो के द्वारा पिकनिक की प्लानिंग की जा रही थी । ऐसे में आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग सुबह से ही सपरिवार पिकनिक स्थलों के लिए रवाना होने लगे । इससे भूपदेवपुर स्थित रामझरना जाने के लिए रेलवे स्टेशन में जहां भीड़ लगी हुई थी। वहीं बस स्टेशनों में भी भीड़-भाड़ का आलम था। इसके अलावा युवाओं की टोली स्वयं के साधनों से भी पिकनीक स्पॉट की ओर जाते दिखाई दे रहे थे ।

शहर के सबसे करीब के पिकनिक स्थल इंदिरा विहार में हर साल सबसे ज्यादा भीड़ पहुंचती है। इस बार भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली । शहरी क्षेत्र के लोग यहां पहुंचे हुए थे । ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे। इंद्राविहार के अलावा रामझरना, इकोपार्क बिंजकोट, जुर्डा इकोपार्क, बोतल्दा सहित अन्य पिकनिक स्थल पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां भी काफी लोग पिकनिक का मजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे । वहीं इस दौरान डीएफओ मनोज पांडे, एसडीओ एआर बंजारे भी अन्य अधिकारियों के साथ इंद्राविहार विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए किए गए व्यवस्था को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने पिकनिक के बाद सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने जैसी बातों के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया। वहीं सेव फारेस्ट अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल भी मौजूद थे। इंद्राविहार में सुरक्षा व पर्यटकों की व्यवस्था को लेकर डिफ्टी रेंजर राजेस्वर मिश्रा, बोईरदादर परिसर रक्षक गोवर्धन राठौर, इंद्राविहार प्रभारी प्रतिमा गुप्ता, बीटगार्ड पालू साहू, भूषण जांगड़े, सत्यम प्रधान, भागीरथी, सिदार, रोहित, रवि यादव, विजयपुर वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्याम मालाकार, आइजेक एक्का, कपिल सहित अन्य सदस्य तैनात थे।

देखा गया लोगो मे उत्साह

युवाओं की टोलियां संगीत के संसाधन लेकर पर्यटन स्थलों पर पहुंची हुई थी। युवा वनभोज के साथ-साथ संगीत की धुन पर मस्ती करते हुए थिरकते नजर आएंगे। इसके अलावा कई स्थानों में भजन-कीर्तन भी किया जा रहा था। पिकनिक का मजा लेने के लिए भी युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला।

चुस्त रहा विभागीय अमला

कार्तिक पूर्णिमा में आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए विभागीय अमला भी चुस्त रहा। इंदिरा विहार, भूपदेवपुर स्थित रामझरना सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर वनकर्मी तैनात थे। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार सर्चिंग कर रही थी। पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ होने के कारण मेले की तरह ही माहौल था।