घर जाने के लिए इस शख्स ने श्रमिक बस ही उड़ा दी और निकल पड़ा अपने सफर पर, सरकारी बस चोरी की शिकायत दर्ज होने पर नाके बंदी के दौरान पकड़ाया चोर, दो राज्यों की पुलिस ने बस समेत इस श्रमिक को लिया अपने कब्जे में

0
11

अनंतपुर वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौरान देशभर में श्रमिकों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है |इस दौरान रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेंड हर जगह मजदूरों का जमावड़ा लगा है |मजदूर जल्द से जल्द अपना घर लौटना चाहते है | इसी चक्कर में एक मजदूर ने सरकारी बस ही चुरा ली और निकल पड़ा अपने घर के लिए | इस मजदूर ने इस बस को कोई वीरान इलाके से नहीं बल्कि बस डिपो से उड़ाया | काफी देर तक स्थानीय कर्मियों ने बस की तलाश की जब वो नहीं मिली तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई |सीसीटीवी फुटेज से पता पड़ा की कोई शख्स अकेले ही इस बस को लेकर भागा है | कड़ी मशक्कत के बाद दो राज्यों की पुलिस ने इस बस को अपने राज्य की सरहद पर पकड़ा |

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है | इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने बस चुराई और अकेले ही बैंगलोर यात्रा पर निकल पड़ा | इस श्रमिक ने सरकारी बस की चोरी सबकी नज़रों के सामने की |लोग उसे बस का ड्राइवर समझे | बस के डीजल टेंक में पर्याप्त ईंधन था |

लिहाजा यह शख्स बेफ़िक्री के साथ कर्नाटक के लिए निकल पड़ा | हालाँकि इसी दौरान वह पकड़ा भी गया | दरअसल, कर्नाटक का एक शख्स आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के धर्मावरम आरटीसी बस डिपो से सरकारी बस चुराकर गुट्टूरु होते हुए बेंगलुरु की तरफ ले जा रहा था |वह दोनों राज्यों की सीमा पर पकड़ा गया |

बताया जाता है कि राज्य सड़क परिवहन निगम की बस एपी 02 जेड 0552 धर्मावरम आरटीसी बस डिपो पर खड़ी थी, लेकिन परिवहन कर्मचारियों ने युवक को बस को ले जाते देख लिया | उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी | इसके बाद धर्मावरम से बैंगलोर के लिए जा रही बस मार्ग पर उसका पीछा किया | अंत में उस बस चोर को हिरासत में ले लिया |

पुलिस के मुताबिक आरोपी मजदूर बेंगलुरु का रहने वाला है, वह ड्राइविंग जानता है | फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर रही है | पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वो किस वजह से बस लेकर भागा है | हालांकि शुरूआती पूछताछ में यही पता चला है कि वह युवक लॉकडाउन से परेशान था, इसी लिए सरकारी बस को चुराकर भागा था |

ये भी पढ़े: बच्चों को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, अटैक करने आया तो मां ने किया ऐसा, देखें Video