Friday, September 20, 2024
HomeNational26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात, भाईयों और बहनों.... क्या मई...

26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात, भाईयों और बहनों…. क्या मई में खुलेगा लॉक डाउन या फिर यथास्थिति ?, पसोपेश में जनता, आखिर क्या चल रहा है मोदी के मन में ? 

दिल्ली वेब डेस्क / देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच खबर आ रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मन की बात करेंगे | ये और बात है कि किसके मन की बात होगी ? इसे लेकर जनता पसोपेश में है | लॉक डाउन में फंसे उन हज़ारों लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उनकी घर वापसी मई माह में भी हो पायेगी या नहीं | दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में हज़ारों की तादाद में ऐसे भी लोग है, जो पहले जनता कर्फ्यू  और फिर लॉक डाउन की वजह से अपने घर दाखिल नहीं हो पाए | 

ऐसे लोग कही सरकारी ठिकानों पर तो कही परिचितों और स्वयं के उपलब्ध स्थानों पर लॉक डाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे है | देश के ज्यादातर राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन होने की वजह से ऐसे लोगो के अरमानों पर पानी फिर गया है | वे अपने घरों का रुख करना चाहते है, जो फ़िलहाल संभव नहीं दिखाई दे रहा है |

ये भी पढ़े : खुश खबर :चारधाम यात्रा 2020 में कोई बदलाव नहीं, निर्धारित तिथियों पर ही खुलेंगे चारों धामों के कपाट, हफ्ते भर के भीतर सीधे बदरीनाथ रवाना होगी गाडू घड़ा यात्रा, देश भर से तीर्थ यात्रियों के पहुंचने के आसार 

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात की खबर सुनते ही उनकी सांसे फूली हुई है | वे पूछ रहे है कि क्या मई माह में भी तो जारी नहीं रहेगा लॉक डाउन ? हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से देश के लोगों से मुखातिब होंगे, उसके लिए उन्होंने कुछ कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img