भारत में रफ्तार पकड़ रहा ओमिक्रोन! अब तक हुई 21 मरीजों की पुष्टि, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे महानगर आए इसकी चपेट में

0
11

नई दिल्ली। दुनिया में दो साल से ज्यादा हो गए हैें कोरोना (Corona) ने तबाही मचाकर रख दी है। पूरी दुनिया में करोना ने तांडव मचाकर रख दिया था। अभी कोरोने के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं। जिसका असर भारत पर भी दिखने लगा है। भारत देश में 6 दिसंबर तक इस वैरिएंट के 21 मरीज मिल चुके हैं।

रविवार को एक दिन में ओमिक्रॉन के 17 नए मरीज मिले। राजस्थान के जयपुर में 9, महाराष्ट्र में 7 और राजधानी दिल्ली में 1 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला। अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट राजधानी दिल्ली समेत 5 राज्यों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा 9 मरीज राजस्थान में, 8 मरीज महाराष्ट्र में, 2 कर्नाटक में, दिल्ली और गुजरात में 1-1 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनको मिलाकर भारत में अब तक ओमिक्रोन के 21 मरीज मिल चुके हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि LNJP अस्पताल में 17 कोरोना मरीज और 6 उनके संपर्क में आए लोगों को भर्ती किया गया है। LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि 12 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे, जिसमें से एक में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। दिल्ली में जो मरीज मिला है वो रांची का रहने वाला है और तंजानिया से मुंबई और फिर दिल्ली लौटा था। अब अधिकारी फ्लाइट में उसके आसपास बैठे 10 यात्रियों की पहचान कर रहे हैं ताकि उनके सैंपल भी लिए जा सकें।