वाराणसी / खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से है, यहां ऑनलाइन सामान खरीदी – बिक्री के लिए मशहूर ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर वाराणसी के प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए किया गया पोस्ट शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। यह विज्ञापन देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। सभी इस बात की तस्दीक करने लगे कि क्या सच में पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय बिक रहा है।

ओएलएक्स पर पोस्ट किए गए इस विज्ञापन में वाराणसी के प्रधानमंत्री कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपए बताई गई है। वहीं, पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। चारों से भेलूपुर थाने में पूछताछ की जा रही है। दरअसल वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। बिक्री का विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के यूजर की आईडी से शेयर किया गया था। ओएलएक्स पर पोस्ट किए गए इस विज्ञापन में वाराणसी के प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के चार फोटो भी पोस्ट किए गए थे।

विज्ञापन वाराणसी में चर्चा का विषय बन तो वहीं, बीजेपी के पदाधिकारी ने इसकी शिकायत एसएसपी अमित पाठक से की। जिसको संज्ञान में लेते हुए भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल होने लगा तो शाम के समय पुलिस ने उसे ओएलएक्स से डिलीट कराया। इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की फोटो खींचकर के वेबसाइट पर अपलोड किया है उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने ओ एल एक्स पर विज्ञापन क्यों दिया और किस नियत से दिया इसके बारे में उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
