दिल्ली / व्हाट्सएप पर हर दिन करोड़ों लोग चैट करने के अलावा फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और इमोजी एक- दूसरे को भेजते हैं | अक्सर व्हाट्सएप पर लोगों से चैट काफी लंबी हो जाती है और फोन का स्टोरेज फुल होने लगता है | जाहिर सी बात है कि हजारों मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट फोन की मेमोरी में स्टोर होंगे, तो एक निश्चित सीमा के बाद मेमोरी फुल हो जाएगी | अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको आज व्हाट्सएप के बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे हैं |
व्हाट्सएप का यह फीचर बड़े काम का है | अगर आप इस फीचर को ऑन कर लेंगे, तो आपकी चैट 7 दिनों के बाद अपने आप गायब हो जाएंगी | आप अपनी सुविधा के हिसाब से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप इस फीचर को ऑफ रखेंगे, तो आपके मैसेज डिसअपीयर नहीं होंगे | आप किसी विशेष व्यक्ति के साथ चैट को डिसएपीयर का फीचर ऑन कर सकते हैं | किसी भी ग्रुप में इस फीचर को केवल ग्रुप एडमिन ही ऑन या ऑफ कर सकता है |
इस फीचर को ऐसे कर सकते हैं एक्टिव
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें.
- अब जिस व्यक्ति के साथ आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट पर जाएं.
- उस कॉन्टैक्ट की चैट ओपन होने के बाद उसकी डिटेल वाले ऑप्शन यानी सबसे ऊपर क्लिक या टैप करें.
- इसके बाद आपको उसके नंबर के ऊपर कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें डिसएपीयरिंग मैसेज का विकल्प भी होगा.
- जब आप इस पर क्लिक या टैप करेंगे, तो आपको इसे ऑन या ऑफ करने का विकल्प दिखाई देगा. आप यहां टैप करके यह फीचर एक्टिव कर सकेंगे.
- अगर बाद में आपको यह फीचर अच्छा न लगे, तो आप इसी तरह इसे ऑफ भी कर सकते हैं.