बिहार में नई बोतल में पुरानी शराब, नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री, बीजेपी में नए डिप्टी सीएम तार किशोर के नाम की चर्चा, सुशील मोदी को नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना

0
15

पटना / बिहार में नीतीश कुमार की ताजपोशी फिर होने जा रही है | लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर पेच फंसता नजर आ रहा है | माना जा रहा है कि बीजेपी विधानमंडल के नए नेता तार किशोर को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है | जबकि सुशील मोदी को नई जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है |

शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय हो जाने के बाद माना जा रहा है कि राज्य में नई बोतल में पुरानी शराब की तर्ज पर ही नेताओं का राज तिलक होगा | चौकाने वाली खबर सुशील मोदी के पत्ता साफ होने की है |इस बारे में राजनाथ सिंह की चुप्पी सुशील मोदी के डिप्टी सीएम नहीं बनने को लेकर दिखाई दे रही है |

इससे पहले खबर आई थी कि सुशील मोदी एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनने वाले हैं | लेकिन राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार से जब मीडिया ने डिप्टी सीएम को लेकर सवाल पूछा तो उनके जवाब से संशय की स्थिति देखी गई |

उधर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधान मंडल का नेता और रेणु देवी को उप नेता चुने जाने पर सुशील मोदी ने उन्हें बधाई दी है | इससे लग रहा है कि सुशील मोदी को पार्टी नई जिम्मेदारी दे सकती है |इसी तरह केंद्र से आए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने भी बिहार में डिप्टी सीएम पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है |

पटना में राजनाथ सिंह ने कहा कि जब डिप्टी सीएम पर फैसला लिया जाएगा तो बता दिया जाएगा | राजनाथ सिंह जब ये बयान दे रहे थे उस वक्त सुशील मोदी उनके बगल में ही खड़े थे. पत्रकारों ने राजनाथ सिंह से कई बार पूछा लेकिन हर बार राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि जब डिप्टी सीएम तय होगा कि तो बता दिया जाएगा |

ये भी पढ़े :बिहार के कप्तान पर होगा फैसला आज, NDA की बैठक से पहले नीतीश से मिलेंगे JDU विधायक, BJP चुन सकती है नया डिप्टी CM