OLA ने गाड़ दिए झंडे, Ather, Chetak और Vida को दी पटखनी, रोक सको तो रोक लो वाले हिसाब पर चल रही कंपनी

0
13

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर का देश में दूसरा नाम Ola कहा जाए तो अब ये गलत नहीं होगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में ओला ने कुछ ही समय में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. पिछले कुछ महीनों की सेल को देखा जाए तो एथर, बजाज चेतक, हीरो विदा और टीवीएस आई क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर दूर दूर तक इसका पीछा नहीं कर पा रहे हैं. आलो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मई की सेल में सालाना तौर पर 300 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. कंपनी ने मई 2023 में 35 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

इसी के साथ ओला देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेल करने वाली कंपनी बन गई है. पिछले तीन महीनों से लगातार ओला की सेल में ऐसी ही ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसी के साथ ओला अब अपना नया स्कूटर एक 1 एयर भी जुलाई में लॉन्च करने जा रही है. इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर के दी थी. स्‍कूटर की रोड टेस्टिंग की जा रही है.

किस स्कूटर की कितनी कीमत
ओला एस1 प्रो की कीमत बढ़ कर 1,39,999 रुपये हो गई है, वहीं S1 अब 1,29,999 रुपये और S1 Air 1,09,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा. गौरतलब है कि ओला ने अपने सभी मॉडल्स पर 15 हजार रुपये तक की बढ़त कर दी है.

क्या है रेंज
ओला के टॉप एंड मॉडल एस 1 प्रो में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है जो 8.5 किलोवॉट की मोटर से अटैच है. ये बैटरी पैक इसे 185 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है. वहीं ओला एस1 अब 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट बैटरी पैक के साथ अवेलेबल है.

क्या रहा ग्रोथ का कारण
ओला की ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण स्कूटर का यूजर फ्रेंडली होना रहा है. साथ ही ओला के स्कूटर हल्के होने के चलते बहतर रेंज देते हैं. सिटी राइड के लिए ये एक परफेक्ट सॉल्‍यूशन बन कर उस समय सामने आए जब बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तो आ चुके थे लेकिन लोग कुछ नया और ट्रैंडी चाहते थे. ओला ने अपने स्कूटरों से इस कमी को पूरा किया.