Friday, September 20, 2024
HomeNationalतेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल के नये रेट,जानिए आज आपके शहर...

तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल के नये रेट,जानिए आज आपके शहर में  क्या है भाव         

नई दिल्ली /  आसमान छू चुके पेट्रोल-डीज़ल का भाव सोमवार को स्थिर रहा है |  तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है |  इसके पहले लगातार 12 दिन तक ईंधन के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी |  दरअसल, कोरोना काल के बाद एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव बढ़ते नजर आ रहा है |  क्रूड उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती का फैसला लिया था, जिसके बाद से कच्चे तेल का भाव बढ़ रहा है |  दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकारों ने पेट्रोल-डीज़ल पर भारी-भरकम टैक्स का बोझ डाल दिया है |  इस प्रकार आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है | 

ये भी पढ़े : हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल के कम्प्यूटर लैब में कार्यरत स्कूल कोऑर्डिनेटरों का राज्य स्तरीय धरना प्रर्दशन, 10 महिनों से नहीं मिला वेतन, पुनः नियुक्ति के संबंध में शासन और नियोक्ता कम्पनी ने साधी चुप्पी

हालांकि, सोमवार के दिन पेट्रोल-डीज़ल के भाव में इजाफा न होने से आम आदमी को जरूर मामूली राहत मिली है | सबसे पहले हम आज महानगरों में ईंधन का भाव जान लेते हैं |  राजधानी नई दिल्ली में आज भी पेट्रोल और डीज़ल का भाव रविवार जितना ही है |  यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.58 रुपये और डीज़ल के लिए 80.97 रुपये देने होंगे |  मुंबई में आज प्रति लीटर पेट्रोल पर 97 रुपये खर्च करने होंगे |  यहां एक लीटर डीज़ल का भाव 88.06 रुपये है |  इसी प्रकार आज कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीज़ल का भाव 84.56 रुपये प्रति लीटर है |  चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए 92.59 रुपये और डीज़ल के लिए 85.98 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img