
बलरामपुर। राजपुर एसडीएम आरएस लाल ने गुरुवार को राजपुर- अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 343 पर ग्राम परसागुड़ी के पास तीन ट्रकों से हो रहे अवैध धान के परिवहन पर कार्यवाही की है।वाहन क्रमांक सीजी 04 एमके 4300,यूपी 67 एटी 3995 व यूपी 67 एटी 2295 में सुपर फ़ाईन धान करीब दो हजार बोरी कुल 870 क्विंटल धान जब्त कर पुलिस थाना में खड़ा करवाया गया है। तीनो ट्रक में धान औरंगाबाद से दुर्ग भेजा जा रहा था।
बलरामपुर जिले में कुछ ही दिनों बाद 1 दिसम्बर से शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है | कलेक्टर संजीव कुमार झा ने धान के संबंध में सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो | पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा ने भी अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों से लगे पुलिस चैकियों तथा थानो को विशेष निर्देश दिया है कि वे राजस्व तथा निगरानी दल के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इन दिनों लगातार अवैध परिवहन पर कार्यवाही भी जारी है |
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता के लिए जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम के “टोल-फ्री नम्बर 1800-233-2663” पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता की जानकरी पूर्ण रूप गोपनीय रखी जाएगी। कार्यवाही के दौरान- एसडीएम आरएस लाल,थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजर, फ़ूड ऑफिसर जयपाल कंवर, मंडी स्पेक्टर अशोक विश्वकर्मा तथा पुलिस बल उपस्थित थे |