छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का किरदार निभाने अंबेडकर अस्पताल पहुंचा अफसर  , चीफ सेक्रेटरी बनकर कई अधिकारियों को लगाई फटकार , पोल खुलने के बाद अस्पताल प्रबंधन के निशाने पर | 

0
5

रायपुर /  रायपुर के सबसे बड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में मंगलवार को एक अफसर ने डाक्टरों समेत स्टाफ के कई लोगों को जमकर फटकार लगाई | उन्होंने अपना परिचय चीफ सेक्रेटरी आर.पी मंडल के रूप में दिया था | लिहाजा एक बार फिर अस्पताल में हड़कंप मच गया | निरीक्षण के दौरान इस अफसर ने अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ विवेक चौधरी के बारे में स्टॉफ के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी की | उन्हें दरूवा और पियक्कड़ तक कह डाला | चीफ सेकेरेट्री आर.पी मंडल की तर्ज पर डाक्टरों और स्टाफ को चमकाते हुए उसने अस्पताल में व्याप्त खामियों को ठीक करने के निर्देश दिए |

गौरतलब है कि सोमवार को इस अस्पताल का औचक निरीक्षण करने चीफ सेक्रेटरी आर.पी मंडल खुद पहुंचे थे | उन्होंने अस्पताल के भीतर से लेकर बाहर तक व्याप्त अव्यवस्था को लेकर अधिकारीयों और प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी | सीएस ने जल्द दुबारा आने की चेतावनी भी दी थी | लेकिन प्रशासनिक कार्यों से मंगलवार को सीएस आर.पी मंडल अंबिकापुर में थे | इधर अस्पताल पहुंचे शख्स ने जैसे ही खुद का परिचय सीएस के रूप में दिया , अस्पताल में कोहराम मच गया | सीएस के दुबारा अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही अस्पताल अधिक्षक डॉ. विवेक चौधरी , सहअधीक्षक डॉ अल्ताफ यूसुफ मीर भी मौके पर पहुंचे | उन्होंने इस अफसर को देखकर फौरन कहा कि अरे ये तो डीएचएस में पदस्थ डॉ राजेश शर्मा है | फिर क्यां था , माजरा समझ में आते ही डॉ विवेक चौधरी ने  डॉ. राजेश शर्मा की जमकर क्लास ली और उन्हें अस्पातल से बाहर करने बाउंसर को निर्देश दिए | बताया जाता है कि मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू मै-मैं भी हुई | मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य संचालक नीरज बंछोड़ ने सूचित किया कि राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश शर्मा उनके निर्देश के बाद ही अस्पताल गए थे | बताया जाता है कि सीएस के रूप अपना परिचय देना इस अफसर को मंहगा पड़ गया | 
 

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी मंडल की सक्रिय कार्यप्रणाली के चर्चे इन दिनों प्रदेश के गांव गांव में है | लोगों ने उनके कामकाज के तौर तरीकों को सुना और परखा है , लेकिन आर.पी मंडल को नहीं पहचानते | उनकी शख्सियत अब ऐसी हो चली है कि वो कई लोगों के आदर्श बनते जा रहे है | सरकारी सिस्टम से प्रताड़ित , परेशान और हैरान लोग अब सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए अपने आप को आर.पी मंडल जैसा ढालने लगे है | हालांकि यह उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है | कहा जाता है कि कुछ ऐसा ही हुआ रायपुर के सबसे बड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में | फ़िलहाल डॉ राजेश शर्मा अस्पताल प्रबंधन के निशाने पर है |