छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिक-टॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दुर्ग के युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी युवक भेजा गया जेल   

0
11

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ टिकटॉक वीडियो बना कर उसमे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना एक युवक को महंगा पड़ गया है | दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बेरला इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कांग्रेस विधि विभाग की शिकायत पर की है |

जानकारी के मुताबिक आरोपी नमल सिंह राजपूत ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इसे प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने आपत्तिजनक माना | कांग्रेस विधि विभाग प्रदेशाध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, दुर्ग जिलाध्यक्ष प्रीतम देशमुख, प्रकाश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ दुर्ग कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 504 व 505 के तहत जुर्म दर्ज किया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने बेरला निवासी नमन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस दौरान अधिवक्ता प्रीतम देशमुख, अशोक धोटे व सौरभ ताम्रकार ने आरोपी की जमानत याचिका पर आपत्ति लगाई गई, जिसे खारिज कर दिया गया।