Site icon News Today Chhattisgarh

OFB ने निकाली 10वीं पास के लिए 6060 पदों पर भर्ती,

 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 6060 पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन मांगा है | इसमें 3847 आईटीआई और 2219 पद नॉन आईटीआई के हैं | इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं | इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल में की जाएगी | 

पदों का विवरण:

कुल पद– 6060

आईटीआई– 3847

नॉन आईटीआई– 2219

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना जरूरी है | आवेदक के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए – नॉन आईटीआई उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही इसमें 50 फीसदी अंक होने चाहिए | गणित और विज्ञान में 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं | 

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए | उम्र सीमा की गणना 09.फरवरी 2020 के हिसाब से होगी | 

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा | आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनेगी | 

यहां देखें डिटेल

ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक इस ofb.gov.in/ पर जा सकते हैं.

Exit mobile version