Site icon News Today Chhattisgarh

Odisha: जमाकर्ताओं की पासबुक और 50 लाख की चपत लगाकर फरार हुआ पोस्टमास्टर…..

जाजपुर: Odisha: ओडिशा के जाजपुर स्थित  कुआनालो के पोस्टमास्टर की पुलिस को तलाश है। उसका नाम कोडनाधारा बोइताई बताया जाता है। पोस्टमास्टर ने जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर 50 लाख से ज्यादा की रकम का हेरफेर किया था। पीड़ितों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद पोस्टमास्टर फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पोस्ट ऑफिस में रकम जमा करने वाले 50 से अधिक ग्राहकों के बचत खाते से लगभग 50 लाख रुपये निकाल लिए थे। सोमवार को जमाकर्ताओं ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक का घेराव किया।

बताया जाता है कि एक महिला जमाकर्ता ने पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे निकालने के दौरान उस समय हंगामा किया था, जब उसके खाते से लगभग 2 लाख की रकम नदारद पाई गई। इस पीड़ित महिला सबितारानी दास  ने बताया कि “पोस्टमास्टर ने सितंबर में पासबुक में क्वाटर्ली ब्याज  दर्ज करने के नाम पर कई जमाकर्ताओं की पासबुक जमा कर ली थी, जिसमें उसका पासबुक भी शामिल था। पासबुक अक्टूबर माह से पोस्टमास्टर के पास ही था। उसके मुताबिक, जब मैं अपने अकाउंट से पैसे निकालने आई, तब उसने मुझसे दो दिन बाद आने के लिए कहा गया था। उसने बताया कि ब्याज कैलकुलेशन के लिए सभी पासबुक को जाजपुर हेड पोस्ट ऑफिस में भेजा गया है।”

उधर घटना की पुष्टि करते हुए जाजपुर डाक मंडल के सहायक अधीक्षक हरिशंकर सुबुद्धि ने बताया  कि पिछले कुछ महीनों में जमा किया गया पैसा पोस्टमास्टर ने निकाल लिया है। इस मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version