Saturday, July 6, 2024
HomeNEWSWorld Cup 2023: आज जारी हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप का...

World Cup 2023: आज जारी हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, 15 अक्टूबर को भारत का पाकिस्तान से सामना

ODI World Cup 2023 Schedule: अब तक इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं हो पाई है. अभी टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं संभावित शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड का खेला जाना है.

हालांकि, आज यानी 13 जून को ODI World Cup 2023 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चलते वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब वो तैयार है.

रिपोर्ट्स में आगे बताया गया था कि एशिया कप 2023 के लिए अपने हाइब्रिड मॉडल के बाद पाकिस्तान ने भारत आने का फैसला कर लिया है. यानी अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल मान ले तो पाक टीम वर्ल्ड कप दौरे के लिए भारत आएगी. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सब कुछ सही हो गया है. इसी के चलते आज वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा हो सकती है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा था, “हम कार्यक्रम के बारीक प्रिंट पर चर्चा करने के लिए कल आईसीसी अधिकारियों से मिल रहे हैं. एक बार ऐसा हो जाने के बाद, हम इसे आपके लिए लाएंगे. सोमवार तक, हमारे पास अंतिम कार्यक्रम होना चाहिए.”

यहां हो सकते हैं टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच
वहीं टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में की बात करें तो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, सेमीफाइनल्स मैच मुंबई के वानेखेड़े और चेन्नई के चेपॉक स्टेडिम में हो सकते हैं. वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.

संभवत: 9 ग्रुप स्टेज के मैच खेलेगी इंडिया
बता दें कि ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अलग-अलग वेन्यू में कुल 9 मैच खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान- 15 अक्टूबर,
भारत बनाम बांग्लादेश- 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर- 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर- 11 नवंबर, बेंगलुरु

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular