अजीबों गरीब घटना, मेरे शव से 10 फीट दूर रहने की हिदायत दे कर कोरोना संक्रमित मरीज ने लगा ली फांसी, कोविड -19 अस्पताल के बाथरूम में लगाई फांसी, SMS के जरिये परिजनों को किया सूचित

0
19

अंबाला वेब डेस्क / एक मरीज ने कोरोना संक्रमण के खौफ में आत्महत्या कर ली | उसका इलाज जारी था और वो स्वस्थ भी हो रहा था | लेकिन कई गंभीर मरीजों की हालत देकर उसका मनोबल टूट गया | इस शख्स ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि उसके शव से 10 फीट दूर रहे | उसने ऐसा क्यों लिखा इस पर माथा पच्ची हो रही है | हरियाणा के अंबाला में एक कोरोना पॉजिटिव 55 साल के मरीज ने अचानक आत्महत्या कर ली | उसे कोविड 19 के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था |

बताया जाता है कि मरीज ने हॉस्पिटल के बाथरूम में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी | पुलिस ने बताया कि संक्रमित मरीज यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर 17 में निवासरत था |आत्महत्या करने से पहले इस शख्स ने अपने परिवार को एक मैसेज भेजकर सोसाइड नोट लिखा, उसमे लिखा था कि “अंतिम संस्कार के समय उससे 10 फीट की दूरी पर रहें | उधर मैसेज मिलने के बाद परिजनों ने फ़ौरन अस्पताल में सूचना दी | लेकिन जब तक देर हो चुकी थी |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कोरोना जांच के लिए लॉन्च की गई देश की पहली मोबाइल लैब, गांव- कस्बों में होगी तैनात

कोरोना संक्रमित मरीज की खोजबीन की गई | इस दौरान उसका शव बाथरूम में दिखाई दिया | आत्महत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में किया | उधर घटना की जाँच जुटी पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में आत्महत्या का कारण कोरोना का खौफ ही लग रहा है |