सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर नर्सिंग की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें, इंस्टीट्यूट का निर्देशक गिरफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई, शिक्षिकाओं की अनुपस्थिती का फायदा उठा कर निर्देश​क ने सहनशक्ति टेस्ट के लिए लड़कियों को अकेले बुलाकर किया शर्मसार

0
13

खूंटी/ नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के साथ सहनशक्ति टेस्ट की अजीबो—गरीब घटना सामने आई है। इस मामले में इंस्टीट्यूट के निर्देशक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निर्देशक काफी धुर्त और चालाक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह बदमाश अक्सर उस समय इंस्टीट्यूट में आ धमकता था, जब सीनियर महिला शिक्षक अनुपस्थित रहती थीं। इस दौरान वो बंद कमरे में लड़कियों को बुलाता था। फिर उनके साथ सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर अश्लील हरकतें करता था। लाज शर्म के मारे ज्यादातर लड़कियां चुप्पी साध लेती थीं। लेकिन जब पानी सिर से गुजरने लगा तब लड़कियों ने हिम्मत जुटाई और घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। मामले के तूल पकडे जाने के बाद पुलिस ने जांच कमेटी गठित कर पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके बाद नर्सिग इंस्टीट्यूट के संचालक परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी की जा रही है।

झारखंड के खूंटी जिले में नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी इंस्टीट्यूट के निदेशक बबलू उर्फ परवेज को शनिवार की रात खूंटी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ही स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद खूंटी के तिरला स्थित होरा एनजीओ के नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले की जांच शुरू की गयी थी। तीन सदस्यीय जांच टीम में बीडीओ सविता सिंह, खूंटी थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू और डीपीएम कानन बाला तिर्की शामिल थीं. उन्होंने छात्राओं से पूछताछ की। जांच अधिकारियों के समक्ष कई छात्राओं ने निदेशक बबलू द्वारा अश्लील हरकत और छेड़छाड़ किये जाने की बात कही थी। नर्सिंग की छात्राओं ने बताया कि शिक्षिकाओं के अनुपस्थित रहने पर बबलू उर्फ परवेज आलम क्लास लेता था | एक-एक छात्रा को अलग कमरे में बुलाकर सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर गलत हरकत करता था।

होरा संस्था की सचिव मरियम आइंद और शिक्षिका मीनाक्षी तोपनो से भी पूछताछ की गयी है। खूंटी पुलिस के आरोपी बबलू खान उर्फ परवेज को गिरफ्तार कर लिए जाने से सनसनी फैली है। बबलू उर्फ परवेज रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू का रहने वाला है। बीडीओ सविता सिंह ने जांच के बाद खूंटी महिला थाना में बबलू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेकर खूंटी के डीसी-एसपी को जांच करने का आदेश दिया था। सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर अश्लील हरकतों की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बाखला ने राज्यपाल व खूंटी एसडीओ से भी की थी।

जांच टीम का नेतृत्व कर रहीं बीडीओ सविता सिंह ने कहा कि शुरू में लड़कियां कुछ भी बताने से डर रही थीं. उन्हें धमकाया गया था, जिससे वह दबाव में थीं। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियों को विश्वास में लिया गया, तब उन्होंने स्वीकारा कि बबलू सर ने उनके साथ गलत हरकत की थी | बीडीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में लगभग आठ-नौ छात्राओं ने अपनी आपबीती बयानो में दर्ज कराई है। उनके मुताबिक पीड़ितों की संख्या अधिक भी हो सकती है।

नर्सिंग की छात्राओं ने जांच कमेटी को बताया कि इंस्टीट्यूट की शिक्षिकाओं के अनुपस्थित रहने पर बबलू उर्फ परवेज आलम क्लास लेता था। एक-एक छात्रा को अलग कमरे में बुलाकर सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर गलत हरकत करता था। बीडीओ ने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार नर्सिंग में सहनशक्ति टेस्ट जैसा कोई टेस्ट नहीं होता है | यह जांच का विषय है। लड़कियों को कमरे में बंद करके अलग से ऐसा करना गलत है। नर्सिंग की छात्राओं ने छेड़छाड़ की घटना की शिकायत छह मार्च 2021 को की थी। जानकारी मिलने पर संस्था की सचिव मरियम आइंद ने आरोपी बबलू उर्फ परवेज आलम को फटकार भी लगाई थी। शिकायत के बाद से आरोपी बबलू संस्था नहीं आया था। आरोपी बबलू उर्फ परवेज आलम होरा संस्था में कोषाध्यक्ष के पद पर है।

ये भी पढ़े : इंसानियत हुई शर्मसार कांवड़ लेकर लौट रही महिला से दरिंदगी, नशीला पदार्थ पिलाकर किया गया बलात्कार, जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार…

होरा संस्था की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी. संस्था पहले कृषि और ट्रैफिकिंग के क्षेत्र में काम कर रही थी. जनवरी 2020 से नर्सिंग की पढ़ाई यहां शुरू की गयी थी। पूर्व में संस्था अनिगड़ा में संचालित थी, जबकि सितंबर 2020 को तिरला में इसे स्थानांतरित किया गया | नर्सिंग में फिलहाल 60 छात्राएं हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड़ में लेने के लिए स्थानीय पुलिस ने तैयारी की है।