हाथ में गंगाजल लेकर शपथ आज किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है भूपेश बघेल सरकार, बीजेपी का आरोप 

0
12

रिपोर्टर_शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी 

बलरामपुर /  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जो आशा एवं विश्वास किसानो ने सरकार से लगा रखी थी | वह अब धीरे-धीरे धूमिल होती दिख रही है | किसानों के साथ भूपेश बघेल सरकार अत्याचार कर रही है जिस प्रकार से किसानों का गिरदावरी के नाम पर रकबा कम किया गया अब धान बेचने में उन्हें जो परेशानी हो रही है उससे किसान त्रस्त हैं इसे लेकर विधानसभा स्तर में किसानों का सरकार के विरोध में जो जनसैलाब उमड़ा वह उनके आक्रोश का परिचायक है | उक्त बातें भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र दुबे ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किया दुबे ने 22 जनवरी को जिला स्तर में होने जा रहे हैं विरोध प्रदर्शन के भी बारे में विस्तार से जानकारी दी।

                         भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि 2 वर्षों में भूपेश बघेल सरकार ने विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल किए यह सरकार कांग्रेसी विरोधी सरकार है हाथ में गंगाजल लेकर शपथ आज किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। भूपेश बघेल सरकार में स्थिति ऐसी हो गई है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं | जो किसान अपनी मेहनत मजदूरी व पूंजी लगाकर धान उगाते हैं आज उनके लिए धान बेचना बहुत मुश्किल हो गया है। एक भी किसान भूपेश बघेल सरकार से संतुष्ट नहीं है सरकार आने के पूर्व भूपेश बघेल जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तब वह बोलते थे कि 2 वर्षों का एक साथ धान का बोनस दिया जाएगा परंतु सरकार आने के बाद इसकी बात तक नहीं कर रहे हैं यहां तक कि जो वर्तमान में धान खरीदी हो रही है उसमें ₹18 60 पैसे केंद्र सरकार के हैं वही बाकी राज सरकार दे रही है वह भी किस्तों में वह किस्तों की भी स्थिति ऐसी है कि कब पैसा मिलेगा किसी को मालूम नहीं है भूपेश बघेल सरकार सिर्फ और सिर्फ किसानों को ठगने का काम कर रही है लेकिन अब किसान ठान लिए हैं कि हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। यही कारण है कि जब भाजपा ने आह्वान किया तो हजारों किसान जुटे। दुबे ने बताया कि 22 जनवरी जिला स्तर में बड़ा आंदोलन करके हम सरकार को किसान की समस्याओं से अवगत कराएंगे सरकार को अब जागना होगा किसानों के साथ अन्याय भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी।

भाजपा को मिल रहा है किसानों का साथ- भूपेश बघेल सरकार से किसान त्रस्त है जब भाजपा ने सरकार के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया तो तेजी से किसान भाइयों का साथ मिल रहा है जिला स्तर में जो आंदोलन होगा उसमें गांव गांव से किसान भाई उपस्थित रहेंगे।