Site icon News Today Chhattisgarh

देश में कोरोना संक्रमणमुक्त हुए मरीजों की संख्या 75 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 45,231 नए मामले, 496 की मौत

दिल्ली / देश में त्योहारी मौसम में कोरोना को लेकर और सावधान रहने की जरूरत है | आंकड़ें भले ही कोरोना में गिरावट ही कर रहे हों लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है | आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 45,231 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है | अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 1,22,607 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं | देश में कुल मरीजों की संख्या 82 लाख के आंकड़े को पार कर गई है |

ये भी पढ़े : गंजे शख्स ने विग लगाकर कर ली शादी, सामने आया सच तो पत्नी ने उठाया ये कदम, जाने क्या है मामला

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,44,798 के पार पहुंच गई है | एक्टिव केस भी घटकर 5,61,908 पर आ गए हैं | ICMR के मुताबिक, एक नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई है |

Exit mobile version