Friday, September 20, 2024
HomeNationalभारत में बढ़ती जा रही है संक्रमित मरीजों की संख्या, 908 हुए...

भारत में बढ़ती जा रही है संक्रमित मरीजों की संख्या, 908 हुए मामले, 20 की मौत, जानें अपने राज्य में कितनी मौत, देखे आंकड़ें

दिल्ली वेब डेस्क / देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे के बावजूद देश भर में मजदूरों का पलायन हो रहा है | केंद्र और राज्य सरकार इन मजदूरों को जहां है वहीँ रुकने की सलाह दे रही है | उनके रुकने और खाने पीने का प्रबंध भी किया जा रहा है | बावजूद इसके मजदूरों का पलायन जारी है | संक्रमण के खतरों के बावजूद वे पैदल ही अपने घरों का रुख कर रहे है | हालाँकि उनकी ज़िद को देखते हुए राज्य सरकार बसों के जरिये मुफ्त में उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रही है | संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच देश में अब तक कुल 908 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं | वहीं, 20 मरीजों की मौत हुई है | हालांकि 83 लोग ठीक भी हुए हैं | 

संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा केरल में है | वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है | जबकि मात्र दो मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ अंतिम पायदान पर है | मध्यप्रदेश में लगातार आकड़ा बढ़ रहा है | भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है |  देखे कहां कितने मामले और कहां कितनी मौत हुईं |

ये भी पढ़े : दिल्ली से लौटे युवक को कोरोना संक्रमित मानकर ग्रामीणों ने की पिटाई, बचाने आए पिता भी घायल

अभी तक मौत का आकड़ा देखे तो महाराष्ट्र में चार, गुजरात और कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है | वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो महाराष्ट्र में 19, केरल, यूपी और हरियाणा में 11-11, कर्नाटक में पांच, राजस्थान में तीन, दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, तमिलनाडु में दो, लद्दाख में तीन, पंजाब, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ठीक हुआ है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img