Site icon News Today Chhattisgarh

इस साल दिसंबर तक दोगुनी करेगी कर्मचारियों की संख्या, देश भर में इतने हजार वैकेंसी की है प्लानिंग

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे देश भर में अपने कुल कर्मचारियों की संख्या दिसंबर, 2022 तक दोगुनी कर 5,400 करेगी. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 2,600 है. फोनपे ने मंगलवार को कहा कि, “कंपनी अगले 12 महीनों में बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में विभिन्न पदों पर लगभग 2,800 लोगों को नियुक्ति करने की योजना बना रही है.” ये वैकेंसी इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट, एनालिसिस, बिजनेस डेवलपमेंट और सेल्स टीम से जुड़े पदों पर की जाएंगी.


नौकरी छोड़ने की दर कम’

कंपनी का दावा है कि उसके यहां नौकरी छोड़ने की दर कम है, क्योंकि वह अपने कर्मचारियों को बाजार मानक से ज्यादा वेतन पैकेज प्रदान करती है. साथ ही कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के जरिये सभी कर्मचारियों को धन सृजन का अवसर भी देती है. फोनपे के मानव संसाधन प्रमुख मनमीत संधू ने कहा कि, “हम एक दीर्घकालिक स्थायी संगठन का निर्माण कर रहे हैं, जो प्रौद्योगिकी पर आधारित है और सभी के लिए मूल्य सृजन कर रहा है….”

Exit mobile version