एनटीपीसी ने मनाया 45 वां स्‍थापना दिवस ,एनटीपीसी चिकित्‍सालय में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया  

0
17

गेंदलाल शुक्ला

कोरबा | एनटीपीसी कोरबा ने 07 नंवबर को अपना 45 वां स्‍थापना दिवस धूमधाम से मनाया |  इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये |  विकास भवन में सुबह आयोजित हुए कार्यक्रम में परियोजना के मुख्‍य महाप्रबंधक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने ध्‍वजारोहण किया. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  त्रिपाठी ने 57000+ मेगावाट कंपनी के माध्‍यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए कर्मचारियों को साधुवाद दिया एवं आने वाले समय की चुनौतियों के लिए एक जुटकर होकर टीम भावना के साथ काम करने का संदेश दिया |

इस अवसर पर उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन के लिए कर्मचारियों को पॉवर एक्‍सल, एम्‍लॉई ऑफ दी ईयर, क्‍वालिटी व प्रोफेशनल सर्किल संबंधी पुरस्‍कार प्रदान किये गये |  एनटीपीसी चिकित्‍सालय में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया | शाम को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित अंबेडकर भवन में परियोजना प्रमुख  अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मुख्‍य आतिथ्‍य में सांस्‍कृतिक संध्‍या का आयोजन किया गया जिसमें स्‍कूली बच्‍चों ने रंगारंग प्रस्‍तुतियां दीं |  कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के रूप में शरीक हुए मैत्री महिला समिति की अध्‍यक्ष उमा त्रिपाठी, प्रभारी महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  वाई. एम. बासवराजू, महाप्रबंधक (प्रचालन)  असित दत्‍ता , महाप्रबंधक (चिकित्‍सा) डॉ. बी. के. मिश्रा एवं मैत्री महिला समिति की उपाध्‍यक्ष  कात्‍यायनी, सरबरी दत्‍ता एवं श्‍यामली मिश्रा ने सभी बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया |

इस अवसर पर विभिन्‍न विभागों के अध्‍यक्ष, सीआईएसएफ कमांडेण्‍ट  बी. के. यमुना, टाउनशिप स्‍कूलों के प्राचार्यगण, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं टाउनशिप के निवासी उपस्थित थे |